![]() |
| रोशनपुरा में मां शारदे की आराधना, पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के मार्गदर्शन में सरस्वती प्रतिमा स्थापित Aajtak24 News |
भोपाल - राजधानी के मध्य क्षेत्र स्थित रोशनपुरा (ग्वाल मोहल्ला, वार्ड 24) में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती जी की प्रतिमा की भव्य स्थापना की गई। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृह मंत्री माननीय उमाशंकर गुप्ता जी के मार्गदर्शन में आयोजित यह तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 24 जनवरी 2026 से श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रारंभ हुआ।
प्रातःकालीन आरती और दर्शन: महोत्सव के पहले दिन शनिवार सुबह 7:30 बजे पंडितों के सानिध्य में विधि-विधान से मां सरस्वती का पूजन और भव्य आरती संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों और धर्मप्रेमी बंधुओं ने मां शारदे के दर्शन कर सुख-समृद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आयोजन आगामी तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन पूजन और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होंगी।
प्रमुख आयोजक: अखिल भारतीय दर्जी युवा महासभा के पूर्व प्रदेश महासचिव नीलेश नामदेव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में रीना नामदेव, संतोष टीटोरे, भूपेंद्र चौरसिया और संजय चौहान सहित पूरी टीम सक्रिय भूमिका निभा रही है।
युवाओं का उत्साह: कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही। आयोजन को सफल बनाने में राज कश्यप, मोहन राठौर, प्रदीप प्रजापति, राघवेंद्र ठाकुर, विद्यासागर, सचिन नामदेव, अज्जू यादव, कपिल यादव, अभिषेक यादव, मुकुल यादव, शुभम यादव, रोहित यादव, मयंक यादव, अर्जुन यादव, हनी राजपूत, और अमित यादव सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। आयोजक नीलेश नामदेव ने अपील की है कि सभी श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मां सरस्वती की आरती और दर्शन का लाभ उठाएं।

