किराये की कारों में हेरा-फेरी करने वाला आरोपी की गिरफ्तार, 24 गाड़ी जब्त Aajtak24 News


अन्नपूर्णा पुलिस कार्रवाई में महंगी गाड़ियां हुईं बरामद

इंदौर - किराये की कारों में हेरा-फेरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने 24 महंगी कारें जब्त की है। पुलिस अभी डेढ़ दर्जन कारों की ओर तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार 20 जनवरी को रोमेन्द्र पिता अरूण सिंह भदौरिया निवासी न्यू गोरी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राईवेट नौकरी करता है। उसने जनवरी 2025 में एक मारुति स्वीफ्ट एल एक्स आई मॉडल नंबर एमपी09 एजी8335 की कार खरीदी थी। वह कार 20 अगस्त को केशरबाग रोड स्थित कार वाशिंग सेन्टर के मालिक संजय करिरा को प्रतिमाह 24 हजार रुपये किराए से दी। इसके संबंध मे 11 माह का किराए का अनुबंध भी तैयार किया गया। संजय करिरा द्वारा मात्र दो माह तक वाहन का किराया नकद दिया, इसके बाद संजय ने किराया देना बंद कर दिया। बाद में मुझे पता चला कि संजय ने मेरी कार किसी व्यक्ति  के पास गिरवी रख दी। रिपोर्ट के बाद पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। झोन 4 के पुलिस उपायुक्त आनंद कलादगी और एसीपी दीषेश अग्रवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी और कारों की जब्ती के लिए शिवेन्दु जोशी सहायक पुलिस आयुक्त और टीआई अन्नपूर्णा को टीम गठित कर कार्रवाई के लिए कहा। इस पर रोपी संजय कारिरा का गिरफ्तार किया। 40 अन्य आवेदकों द्वारा भी आरोपी संजय करिरा को कार किराये से देने और उक्त कार की जानकारी आरोपी संजय करिरा को होने के संबंध मे आवेदन दिए।  इस पर अन्नपूर्णा पुलिस ने ऑडी, इनोवा क्रिस्टा, थार, स्कार्पियो, एन, फ्रोंस, जैसी महंगी गाड़ियों सहित 24 गाड़ियां जब तक की है। कार्रवाई में टीआई अजय कुमार नायर, एसआई एमरकस टोप्पो, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सोलंकी, ऋषिकेश रावत, विश्वेन्द्र, राकेश और अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।



Post a Comment

Previous Post Next Post