भोपाल में गूँजा श्री यादे माता का जयकारा: प्रजापति समाज ने वाहन रैली निकालकर मनाई कुलदेवी की जयंती Aajtak24 News

भोपाल में गूँजा श्री यादे माता का जयकारा: प्रजापति समाज ने वाहन रैली निकालकर मनाई कुलदेवी की जयंती Aajtak24 News

भोपाल - राजधानी भोपाल में आज प्रजापति समाज द्वारा अपनी कुलदेवी श्री यादे माता की जयंती अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर समाज की एकता और शक्ति का प्रदर्शन करते हुए एक भव्य वाहन रैली निकाली गई, जिसमें जिले भर से बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल हुए।

नार्मदीय धर्मशाला से शुरू हुई भव्य वाहन रैली कार्यक्रम का शुभारंभ नार्मदीय धर्मशाला से हुआ, जहाँ से गाजे-बाजे के साथ विशाल वाहन रैली निकाली गई। जयकारों के साथ यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए खंडवा रोड स्थित प्रजापति समाज के मंदिर परिसर (कार्यक्रम स्थल) पहुँची। यहाँ समाज के लोगों ने अपनी कुलदेवी श्री यादे माता की महाआरती की और पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

समाज सुधार पर विशेष जोर समारोह के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट प्रकाश टांक और उमेश प्रजापति ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को जड़ से मिटाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें विवाह कार्यक्रमों में दहेज प्रथा को पूरी तरह बंद करना होगा। साथ ही, प्रजापति समाज को नशा मुक्त बनाने और महिलाओं को सामाजिक कार्यों में आगे लाने का आग्रह किया गया। वक्ताओं ने जोर दिया कि समाज की उन्नति तभी संभव है जब युवा और महिलाएं शिक्षित और जागरूक होंगी।

मंदिर विकास और दान का संकल्प कार्यक्रम में मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा के लिए मंदिर के चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस नेक कार्य के लिए खेड़ीपुरा के पंडित श्री दिनेश दीक्षित महाराज ने अपने स्वर्गीय पिता श्री गुलाब दीक्षित की स्मृति में 11,000 रुपये की दान राशि देने की घोषणा की। महाराज की इस पहल के बाद समाज के अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी सहयोग राशि लिखवाई।

प्रमुख जनों की उपस्थिति आयोजन में समाज के जिला अध्यक्ष जयंत प्रजापति, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, संरक्षक उमाशंकर प्रजापति, उपाध्यक्ष पन्ना लाल प्रजापति, पप्पू प्रजापति, महेंद्र, पितलेश, ललित, समजे, लक्ष्मी नारायण, राजा, मुकेश प्रजापति सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता और मातृशक्ति उपस्थित रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post