गोगेश्वर धाम भीर से माता रानी दरबार तक निकली गई कलस यात्रा में उमड़ा भक्तो का जनशैलब |
मऊगंज/नईगढ़ी - जिले की नईगढ़ी तहसील के ग्राम कुंमडहा भीर में 12 जनवरी से आस्था, भक्ति और सनातन संस्कृति का विराट उत्सव प्रारंभ हो चुका है। श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण महायज्ञ का यह दिव्य आयोजन 20 जनवरी तक निरंतर चलेगा, दूसरे दिन की कथा में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे है। प्रख्यात यज्ञाचार्य आचार्य श्री रामचंद्रपाण्डेय शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में महायज्ञ चल रहा है, श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण का रसपान करने के लिए भक्तो का जनशैलब उमड़ रहा है। कथा और यज्ञ के माध्यम से भक्ति आदर्श, जीवन मूल्यों और सनातन परंपराओं का व्यापक संदेश जन-जन तक पहुंचेगा।
माता रानी के दरवार में आयोजित होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर आयोजन समिति द्वारा भव्य पंडाल, यज्ञशाला और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार, हवन, पूजन और कथा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है,आयोजकों के अनुसार यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को भी नई दिशा देगा। ग्रामवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने सभी धर्मप्रेमियों से इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। नईगढ़ी के भीर में चल रही यह कथा एवं महायज्ञ क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक और यादगार धार्मिक आयोजन माना जा रहा है।