भक्तिमय माहौल में मना नववर्ष: त्यौंथर विधायक के निवास पर सुंदरकांड में शामिल हुए विधायक नागेंद्र सिंह Aajtak24 News

भक्तिमय माहौल में मना नववर्ष: त्यौंथर विधायक के निवास पर सुंदरकांड में शामिल हुए विधायक नागेंद्र सिंह Aajtak24 News
रीवा - जिले के अमहिया में नववर्ष के उपलक्ष्य में भक्ति और सामाजिक सौहार्द का संगम देखने को मिला। त्यौंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के निवास पर आयोजित 'सुंदरकांड पाठ एवं नववर्ष मिलन समारोह' में गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह विशेष रूप से शामिल हुए।

पूजा-अर्चना कर दी नववर्ष की बधाई

कार्यक्रम के दौरान गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने भगवान के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना की और आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। विधायक सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल मन को शांति प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में एकजुटता और प्रेम की भावना को भी मजबूत करते हैं।

वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस भव्य समारोह में क्षेत्र के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए। मुख्य रूप से सिरमौर विधायक दिब्यराज सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री बाबूलाल यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुंदरकांड का संगीतमय पाठ रहा, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

हजारों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब

अमहिया स्थित निवास पर आयोजित इस मिलन समारोह में केवल रीवा शहर ही नहीं, बल्कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में नागरिक पहुँचे। सुंदरकांड पाठ के साथ ही सामाजिक समरसता और आपसी मेल-मिलाप का संदेश दिया गया। अंत में सभी उपस्थित जनों के लिए स्नेह भोज और प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post