रीवा में लावारिस मिले नवजात के लिए 'देवदूत' बनी अमहिया पुलिस Aajtak24 News

रीवा में लावारिस मिले नवजात के लिए 'देवदूत' बनी अमहिया पुलिस Aajtak24 News

रीवा - जिले की अमहिया पुलिस ने बीती रात इंसानियत की एक मिसाल पेश की है। शहर में लावारिस हालत में मिले एक नवजात शिशु को पुलिसकर्मियों ने न केवल रेस्क्यू किया, बल्कि समय पर अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान भी बचाई।

पूरा घटनाक्रम: जानकारी के अनुसार, बीती रात अमहिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नवजात बच्चा लावारिस और असुरक्षित हालत में पड़ा मिला था। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, अमहिया पुलिस की टीम बिना समय गंवाए मौके पर पहुँची। कड़ाके की ठंड और असुरक्षित माहौल में रो रहे मासूम को पुलिसकर्मियों ने तत्काल अपनी सुरक्षा में लिया।

अस्पताल में कराया भर्ती: पुलिस टीम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों की निगरानी में बच्चे का उपचार शुरू कराया गया और उसके स्वास्थ्य एवं देखभाल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में बच्चा सुरक्षित है और उसका उचित उपचार किया जा रहा है।

अमहिया पुलिस के इस सराहनीय और तत्परता भरे कार्य की पूरे जिले में प्रशंसा हो रही है। लोग कह रहे हैं कि पुलिस ने केवल अपना कर्तव्य नहीं निभाया, बल्कि मासूम के लिए देवदूत बनकर उसे एक नई जिंदगी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि मासूम को वहां किसने छोड़ा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post