हनुमना में यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: बिना नंबर, ओवरलोड और बिना लाइसेंस वाहनों पर ₹48,000 की चालानी कार्यवाही की गई Aajtak24 News

हनुमना में यातायात पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: बिना नंबर, ओवरलोड और बिना लाइसेंस वाहनों पर ₹48,000 की चालानी कार्यवाही की गई Aajtak24 News

मऊगंज/हनुमना - जिले के हनुमना नगर में बुधवार को पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सचि पटक के निर्देशन में यातायात प्रभारी नरेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सीधी–रीवा–मिर्जापुर रोड पर बड़े स्तर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कई वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। विशेष रूप से जिन ट्रैक्टरों में वाहन नंबर नहीं पाए गए, उन पर मौके पर ही पेंटर बुलवाकर नंबर डलवाए गए। इसके साथ ही वाहन चालकों एवं व्यापारियों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।

ओवरलोड व बिना लाइसेंस बिमा पर सख्त कार्रवाई

चेकिंग के दौरान जिन वाहनों में ओवरलोड सामग्री पाई गई तथा जिन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था, उन पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि कुल मिलाकर ₹48,000 की ताबड़तोड़ चालानी कार्रवाई की गई है। यातायात प्रभारी ने कहा कि कार्रवाई का उद्देश्य नियमों को लागू करना ही नहीं बल्कि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाना है।

स्थानीय लोगों ने किया आभार व्यक्त

अभियान के दौरान राहगीरों व स्थानीय नागरिकों ने यातायात पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही की सराहना की। लोगों का कहना था कि बिना नंबर, बिना लाइसेंस एवं ओवरलोडिंग से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है, ऐसे में यातायात पुलिस की कार्रवाई से व्यवस्था सुधरेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post