खर्रा में श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर उमड़ा जनसैलाब, मकर संक्रांति पर हुआ विशाल भंडारा Aajtak24 News

खर्रा में श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर उमड़ा जनसैलाब, मकर संक्रांति पर हुआ विशाल भंडारा Aajtak24 News

मऊगंज - जिले के ग्राम खर्रा में भक्ति और सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। यहाँ रामादर्श राल्ही के परिवार द्वारा उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय रुक्मणि देवी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा और विशाल भंडारे का भव्य समापन हुआ। विंध्य भारत के लिए संवाददाता पारस मिश्रा की विशेष रिपोर्ट।

गुरु महाराज के मुखारबिंद से बही ज्ञान की गंगा 7 जनवरी से शुरू हुई इस कथा में राल्ही परिवार के गुरु महाराज श्री सत्यदेव शुक्ला ने अपने मुखारबिंद से भागवत कथा का वाचन किया। सात दिनों तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुँचे। कथावाचक ने भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के मर्म को समझाते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संगीतकारों की जुगलबंदी और भजन कीर्तन इस आयोजन की खास बात यह रही कि ग्रामीण इलाकों के प्रसिद्ध संगीत कलाकारों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हर शाम भजन-कीर्तन का विशेष सत्र आयोजित होता था, जिसमें स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

मकर संक्रांति पर विशाल भंडारा 13 जनवरी को कथा की पूर्णाहूति हुई और मकर संक्रांति के पावन पर्व पर राल्ही परिवार द्वारा बृहद भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए परिवार और गांव के युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इनका रहा विशेष योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में उग्रसेन राल्ही, अमृतलाल, जवाहर लाल, अवधबिहारी, गोविंद, रोहिणी, लवकुश, पत्रकार पारस राल्ही, सुखचैन, भागवत, विवेक, रोहित, राहुल, दीपक, अनुज और धैर्य राल्ही सहित निखिल द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, अनुपम द्विवेदी, मेवाधर द्विवेदी, योगेश गौतम, नीलेश गौतम, शिखर तिवारी और सोहित तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

साथ ही, महिलाओं में प्रभा त्रिपाठी, सुनीता त्रिपाठी, प्रमिला शुक्ला, नीता त्रिपाठी, प्रतिभा त्रिपाठी, विभा, मंजू, दीपांजलि मिश्रा, आस्था, शालू, अनीता, कल्पना और गायत्री मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दीं।

आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के मुख्य आयोजक रामादर्श राल्ही ने कथा की सफलता और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सभी सहयोगियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post