| मनगवां में कैरियर मेले की धूम: विधायक नरेंद्र प्रजापति बोले- "सही मार्ग का चुनाव ही उज्ज्वल भविष्य की पहचान Aajtak24 News |
रीवा - शहीद मेजर आशीष दुबे स्मृति सांदीपनि विद्यालय मनगवां में कैरियर मेले का आयोजन शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति,कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष मनगवां अरुणेंद्र मिश्रा, डॉक्टर विष्णु देव कुशवाहा, लव कुश गुप्ता, वरिष्ठ समाज सेवी रावेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जूदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर, फिजिक्स वाला कोचिंग इंस्टिट्यूट, इमीनेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट रीवा, फ्रूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट रीवा, ए. के. एस विश्वविद्यालय सतना, श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट मनगवा, जेएनसीटी महाविद्यालय रीवा, छत्रपति शिवाजी सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट, फ्लेमिंगो एग्रो फ्रूट्स मनगवां, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मनगवा समेत कई अन्य संस्थाओं द्वारा छात्रों के कैरियर मार्गदर्शन के लिए विद्यालय परिसर में अलग-अलग स्टॉल लगाकर छात्रों को सभी तरह की शैक्षणिक जानकारियां प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि में अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालयीन शिक्षा से छात्रों का भविष्य तय होता है। छात्र-छात्राओं की रुचि एवं लगाव के लिए ही हायर सेकेंडरी स्कूल तक की पढ़ाई आयोजित की जाती है। छात्र-छात्राओं को अपने अलग-अलग विषय चुनने की आजादी रहती है। जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके एक मार्ग पर चलने से सफलता आवश्यक रूप से मिलती है। हायर सेकेंडरी की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने के बाद पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ अपने क्षेत्र एवं विषय का चुनाव करके अध्ययन करना शुरू कर दें जिससे अति शीघ्र सफलता मिलेगी यह सफलता आपके करियर का भविष्य का आधार बनेगी।व्यावसायिक शिक्षा में कृषि ट्रेड एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर ट्रेड के छात्रों को रोजगार के लिए और स्किल के लिए प्रति कक्षा प्रति माह 2 अतिथि व्याख्यान एवं प्रति कक्षा तीन माह में औद्योगिक भ्रमण भी विद्यालय द्वारा आयोजित किया जाता है। संस्था प्राचार्य के सी अवधिया , कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी शैलेन्द्र मिश्रा,वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप सिंह परिहार ,आशुतोष शुक्ला,सुजीत पाण्डे,देवराज वैश्य,रवनीत पटेल ,नीतू सिंह , बंदना तिवारी,बंदना शुक्ला,प्रियंका सोनी,प्रियंका माहेश्वरी, सौम्या मिश्रा,आंचल शुक्ला,धीरेन्द्र तिवारी, रिनो सिंह,शिव कुमार यादव,मातेश्वरी प्रसाद व्यावसायिक प्रशिक्षक आदर्श सिंह पटेल,प्रियव्रत नाथ त्रिपाठी, समेत कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
