मऊगंज में डिजिटल डकैती: युवक के दो बैंक खातों से 2.31 लाख पार, पुलिस की सुस्ती पर उठे सवाल Aajtak24 News

मऊगंज में डिजिटल डकैती: युवक के दो बैंक खातों से 2.31 लाख पार, पुलिस की सुस्ती पर उठे सवाल Aajtak24 News

मऊगंज - मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक बार फिर साइबर अपराधियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को चुनौती देते हुए एक युवक के बैंक खातों में सेंध लगा दी। ठगों ने पीड़ित के दो अलग-अलग खातों से कुल 2,31,799 रुपये की अवैध निकासी की है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित ने समय रहते पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन कार्रवाई में कथित देरी की वजह से ठगों ने पूरी राशि साफ कर दी। किस्तों में होती रही निकासी पीड़ित रवींद्र कुमार यादव के मुताबिक, ठगों ने सबसे पहले इंडियन बैंक (मऊगंज शाखा) के खाते को निशाना बनाया। 20 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 के बीच इस खाते से 2,27,812 रुपये धीरे-धीरे निकाल लिए गए। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाते से भी 24 दिसंबर को 3,987 रुपये की ठगी की गई।

पुलिस की भूमिका पर गंभीर आरोप पीड़ित का दावा है कि उसने पहली बार निकासी होते ही 23 दिसंबर 2025 को मऊगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। रवींद्र का कहना है कि यदि पुलिस उसी वक्त सक्रिय होकर साइबर सेल की मदद से खाते फ्रीज करवा देती, तो बाकी के 2 लाख से ज्यादा रुपये बचाए जा सकते थे। पुलिस की ढिलाई के कारण ठगों को करीब 20 दिनों तक पैसे निकालने का खुला मौका मिल गया।

एसपी से न्याय की गुहार थाने से मदद न मिलने पर थक-हारकर पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक (SP) मऊगंज के समक्ष पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में मांग की गई है कि:

  • साइबर सेल के माध्यम से मामले की तत्काल जांच की जाए।

  • दोषी ठगों को गिरफ्तार कर राशि बरामद की जाए।

  • शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने वाले जिम्मेदार कर्मियों पर संज्ञान लिया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post