![]() |
| अल्प आय वर्ग गृह निर्माण सहकारी संस्था समिति में करोड़ों का घोटाला Aajtak24 News |
रीवा - अल्प आय वर्ग गृह निर्माण सहकारी संस्था समिति मर्यादित अरुण नगर रीवा के तत्कालीन संचालक मंडल, प्रबंधक ने सहकारिता विभाग से मिलकर के करोड़ों रुपए की ख़यानत की है संस्था ने कार्य क्षेत्र नगर निगम रीवा के बाहर रायपुर तहसील के ग्राम भुनडहा में 4.83 एकड़ लगभग 6 करोड़ रुपए में रजिस्टर के अनुमति के बिना क्रय कर संस्था की जमा पूंजी खत्म कर दिया जिसकी शिकायत संस्था के सदस्य संजय पांडे द्वारा शासन प्रशासन से किए जाने के बाद आरोप प्रमाणित मानकर उप पंजीयक सहकारिता रीवा द्वारा दिनांक 17/ 2/ 2025 को आयुक्त एवं पंजीयन सहकारी संस्थाएं भोपाल को मध्य प्रदेश सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की धारा 72 D के तहत कार्यवाही हेतु पत्र लिखा परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई उक्त भूमि के विक्रेता ने जमीन की रजिस्ट्री शून्य व निष्प्रभावी किए जाने हेतु दिनांक 14/10/2024 को तृतीय जिला न्यायाधीश रीवा के यहां सिविल बाद दायर किया जिसका प्रकरण विचाराधीन है इस संबंध में यह भी स्पष्ट किया जाता है कि संस्था के तत्कालीन अध्यक्ष विपिन मिश्रा, अध्यक्ष जनपद पंचायत गंगेव व तत्कालीन संस्था के अध्यक्ष विकास तिवारी के सगे बुआ के लड़के हैं दोनों ने मिलकर 25 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से 6.02 एकड़ भूमि का सौदा विक्रेता गणों से किया जिसमें से भूमि नंबर 378/3 रखवा 1.19 एकड़ भूमि विकास तिवारी ने अपनी पत्नी पूजा तिवारी के नाम 29 लाख 95000 हजार रुपए अदायगी दर्शा कर श्रीमती जागृति द्विवेदी से दिनांक 7/ 12 /2023 को रजिस्ट्री कराई तथा उसी दिनांक को विकास तिवारी ने अपनी पत्नी की भूमि से लगी भूमि 4.83 एकड़ रूपेश कुमार सिंह वगैरह से अपने फुफेरे भाई विपिन मिश्रा अध्यक्ष अल्प आय वर्ग गृह निर्माण संस्था समिति रीवा के नाम6 करोड़ 3 लाख 89 हजार रुपए की अदायगी बात कर रजिस्ट्री कराई संस्था के निधि लगभग 5 करोड रुपए का बंदरबाट कर संस्था को खत्म करने की साजिश रची। श्री पांडे ने संस्था के करोड़ों के घोटाले में शासन प्रशासन के लोगों के संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके द्वारा भ्रष्टाचारियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है।
