![]() |
| कुख्यात नशीली कफ सिरप तस्कर पिन्टू उर्फ सतेन्द्र साकेत व उसका भाई ददोल उर्फ दिनेश साकेत चढे मऊगंज पुलिस के हत्थे Aajtak24 News |
रीवा - रीवा जोन रीवा गौरव राजपूत द्वारा रेंज भर में चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार 2.0 जिसके अंतर्गत अवैध नशीली कफ सिरप के तस्करो की धर पकड व फरार अपराधियो पर लगातार पुलिस कार्यवाही कर रही हैं । इसी तारतम्य पुलिस अधीक्षक महोदय दिलीप सोनी मऊगंज के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विक्रम सिंह व एसडीओपी मऊगंज सचि पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरी संदीप भारतीय द्वारा एनडीपीएस एक्ट में फरार कुख्यात तस्कर पिन्टू उर्फ सतेन्द्र साकेत एवं उसका भाई ददोल उर्फ दिनेश साकेत को मऊगंज ने किया गिरफ्तार। घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 10/7/22 को मुखविर से सूचना पर वाहन क्र. एमपी 20 सीए 7744 स्विफ्ट गाडी से 900 शीशी अवैध आनरेक्स कफ सिरफ कीमती 135000 रुपये की अज्ञात आरोपियो द्वारा को पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर मय वाहन सहित छोडकर भागने पर थाना मऊगंज में अज्ञात आरोपियो के विरुध्द अप.क्र. 436/22 धारा 8ए(सी),21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट का अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना वाहन स्वामी की पतारसी कर आरोपी वाहन स्वामी आशीष कुमार पटेल पिता हनुमान प्रसाद पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी बिठौली थाना अमिलिया जिला सीधी (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया था जिसका अन्य साथी आरोपी सतेन्द्र उर्फ पिन्टू उर्फ संजय साकेत पिता रघुनाथ साकेत उम्र 35 साल निवासी बहेरी नानकार थाना मऊगंज जिला मऊगंज (म.प्र.) कई महिनो से फरार चल रहा था जिसे आज गिरफ्तार किया साथ ही साथ उसके भाई आदतन अपराधी ददोल उर्फ दिनेश साकेत पिता रघुनाथ साकेत उम्र 45 साल निवासी बहेरीनानकार को रंगदारी वसुलने पर थाना मऊगंज के अप.क्र. 14/26 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। दोनो आरोपियो के विरुध्द पूर्व से दर्जनो अपराध थाना मऊगंज , शाहपुर व नईगढी में मारपीट , रंगदारी , अवैध शराव की पैकारी , हत्या का प्रयास एवं नशीली कफ सिरफ के कायम हैं। नाम पता गिरफ्तार आरोपी--1 सतेन्द्र उर्फ पिन्टू उर्फ संजय साकेत पिता रघुनाथ साकेत उम्र 35 साल निवासी बहेरी नानकार थाना मऊगंज जिला मऊगंज (म.प्र.) 2. ददोल उर्फ दिनेश साकेत पिता रघुनाथ साकेत उम्र 45 साल निवासी बहेरीनानकार थाना मऊगंज जिला मऊगंज (म.प्र.) महत्वपूर्ण भूमिकाः- उपनिरी संदीप भारतीय , उपनिरी प्रज्ञा पटेल , आर. 125 शिवकुमार दुवे , आर. 48 रजनीश यादव , आर. 126 विवेक यादव , आर. 98 सुरेश यादव , आर. 45 प्रमोद पटेल , सा.सेल आर. भावेश द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।
