| मऊगंज जिले में अवैध खनन का आरोप: अधिवक्ता ने लगाया प्रशासन की निष्क्रियता का आरोप Aajtak24 News |
मऊगंज - नवीन मऊगंज जिले में ग्राम लोढ़ी क्षेत्र में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर अवैध खनिज उत्खनन किया जा रहा है। अधिवक्ता बी.के. माला ने आरोप लगाया है कि खनिज माफिया बिना लीज के वैधानिक क्षेत्रों से बाहर जाकर खनन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) और पर्यावरण प्रदूषण अधिनियम के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर ब्लास्टिंग भी शामिल है।
शिकायतों के बावजूद कार्रवाई का अभाव?
बी.के. माला ने इस संबंध में कमिश्नर रीवा संभाग और कलेक्टर मऊगंज से लिखित शिकायत की है। हालांकि, उनका आरोप है कि शिकायत के बावजूद अवैध उत्खनन का कार्य लगातार जारी है, जिससे खनिज माफिया के हौसले बुलंद हैं। अधिवक्ता माला ने कहा कि मऊगंज के कई क्षेत्रों में पर्यावरण प्रदूषण के मानकों के विपरीत कार्य किया जा रहा है। अधिवक्ता माला ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि विंध्य क्षेत्र की धरती को खोखला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं के प्रभाव के कारण वैधानिक प्रक्रियाओं और नियमों की अनदेखी हो रही है। स्थानीय निवासियों ने भी अवैध खनन और ब्लास्टिंग के कारण होने वाले प्रदूषण और क्षति की शिकायतें की हैं। उनका कहना है कि इससे उनके घरों को नुकसान हो रहा है और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या अवैध खनन पर रोक लगाने में सफलता मिलती है।