रीवा कलेक्टर का कड़ा रुख: राजस्व कार्यों में लापरवाही पर पटवारी और RI के खिलाफ होगी सीधी कार्रवाई Aajtak24 News

रीवा कलेक्टर का कड़ा रुख: राजस्व कार्यों में लापरवाही पर पटवारी और RI के खिलाफ होगी सीधी कार्रवाई Aajtak24 News

रीवा - जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने और आम जनता को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सख्त तेवर अपनाए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण और खसरा सुधार जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी तय समय सीमा के भीतर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि मैदानी स्तर पर पटवारी या राजस्व निरीक्षक (RI) द्वारा कार्य में शिथिलता बरती गई, तो उनके विरुद्ध तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम करेंगे साप्ताहिक समीक्षा कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों (SDM) को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। अब हर सप्ताह एसडीएम अपने क्षेत्र के राजस्व कार्यों का भौतिक निरीक्षण करेंगे और प्रगति रिपोर्ट साझा करेंगे। कलेक्टर ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान कार्य अधूरा पाया जाता है या नियमों का उल्लंघन मिलता है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस सख्ती का मुख्य उद्देश्य राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाना और किसानों व ग्रामीणों को तहसील कार्यालयों के बार-बार चक्कर काटने से मुक्ति दिलाना है। कलेक्टर के इस आदेश से विभाग में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post