![]() |
| दबंगों ने ट्रैक्टर में लगाई आग, विरोध करने पर बुजुर्ग महिला को दी जान से मारने की धमकी Aajtak24 News |
रीवा - जिले के गढ़ थाना अंतर्गत गंभीरपुर गांव में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने न केवल एक बुजुर्ग महिला के ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया, बल्कि उन्हें जिंदा जलाने की धमकी भी दी। पीड़िता निर्मला उपाध्याय (60 वर्ष) ने गढ़ थाना प्रभारी को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है और अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
कुत्तों के भौंकने पर खुली नींद, तो सामने खौफनाक मंजर
पीड़िता निर्मला उपाध्याय के अनुसार, घटना बीती रात की है। जब घर के बाहर कुत्तों के भौंकने की तेज आवाज आई, तो उन्होंने बाहर निकलकर देखा। बाहर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि गांव के ही कुछ लोग उनके घर के पास खड़े ट्रैक्टर में आग लगा रहे थे। महिला ने मौके पर मोहित दुबे, रविन्द्र तिवारी, सम्पत उपाध्याय, शिव कुमार और कृष्ण कुमार उपाध्याय को ट्रैक्टर को आग के हवाले करते हुए पहचानने का दावा किया है।
"पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी"
पीड़िता का आरोप है कि जैसे ही आरोपियों ने उन्हें देखा, वे अपना मुंह बांधकर भागने लगे। भागते समय आरोपियों ने चिल्लाकर धमकी दी कि "आज तो सिर्फ ट्रैक्टर जलाया है, कल तुझे भी जलाकर राख कर देंगे, हमारा पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी।" इस धमकी के बाद से बुजुर्ग महिला और उनका परिवार गहरे सदमे और दहशत में है।
सुरक्षा की मांग, कानून पर भरोसा
08 जनवरी 2026 को दर्ज कराए गए इस आवेदन में पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की विनती की है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
