गंगेव ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शैलेन्द्र तिवारी की मौत Aajtak24 News

गंगेव ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार शैलेन्द्र तिवारी की मौत Aajtak24 News

रीवा - गंगेव चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गंगेव ओवरब्रिज पर शुक्रवार को एक हृदय विदारक सड़क हादसा सामने आया है। एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार युवक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि युवक की जान नहीं बचाई जा सकी।

मौके पर ही हो गई थी हालत नाजुक: जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान शैलेन्द्र तिवारी, निवासी ग्राम घुचियारी (थाना गढ़) के रूप में हुई है। चश्मदीदों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि शैलेन्द्र अपनी बाइक समेत सड़क से काफी दूर जाकर गिरा। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी स्थिति अत्यंत नाजुक हो गई थी।

अस्पताल पहुंचने से पहले टूटी सांसें: घटना की सूचना मिलते ही गंगेव चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि शैलेन्द्र गंगेव से अपने गांव घुचियारी की ओर लौट रहा था, तभी ओवरब्रिज के पास यह काल बन कर आए अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। गंगेव चौकी पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की मदद से वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद मृतक के गांव घुचियारी और गंगेव क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post