सहकार भारती का 48वाँ स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न, सहकारिता के माध्यम से स्वावलंबन पर जोर Aajtak24 News

सहकार भारती का 48वाँ स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न, सहकारिता के माध्यम से स्वावलंबन पर जोर Aajtak24 News

रीवा - सहकार भारती का 48वाँ स्थापना दिवस समारोह अत्यंत उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन की मजबूती और सहकारिता के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया। समारोह में मुख्य रूप से सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि शुक्ल और विभाग प्रमुख संजय पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष के.के. गौतम ने की। इस दौरान वक्ताओं ने सहकार भारती के गौरवशाली इतिहास और सहकारिता के क्षेत्र में इसके योगदान पर प्रकाश डाला।

प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति:

इस भव्य समारोह में जिला संगठन प्रमुख समीर टंडन, जिला महिला प्रमुख नीतू पाठक, नगर अध्यक्ष चंद्र सेन पांडेय, सुधीर तिवारी, रमेश तिवारी, अशोक तिवारी और जिला पैक्स प्रमुख दिनकर द्विवेदी सहित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सहकार भारती का उद्देश्य 'बिना संस्कार नहीं सहकार' के मूल मंत्र के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। समारोह के अंत में संगठन के विस्तार और आगामी कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा की गई। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने संगठन की एकजुटता और ऊर्जा को प्रदर्शित किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post