गंगेव में भव्य लोकार्पण समारोह एवं शिक्षक सम्मेलन संपन्न Aajtak24 News


गंगेव में भव्य लोकार्पण समारोह एवं शिक्षक सम्मेलन संपन्न Aajtak24 News

रीवा - विकासखंड शिक्षा अधिकारी गंगेव, जिला रीवा (म.प्र.) के तत्वावधान में दिनांक 11 जनवरी 2026 को गंगेव में भव्य लोकार्पण समारोह एवं शिक्षक सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षकों की भूमिका और शैक्षणिक नवाचार पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में मनगवां विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जबकि जनपद पंचायत गंगेव अध्यक्ष  विकास तिवारी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता की। दोनों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्राप्त हुई। समारोह का शुभारंभ माननीय अतिथियों के आगमन, शिलापट्टिका पूजन, फीता काटकर लोकार्पण तथा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्पण के साथ हुआ। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत ने पूरे वातावरण को शैक्षणिक और संस्कारित स्वरूप प्रदान किया।

बीईओ गंगेव  केशव प्रसाद त्रिपाठी द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। इसके पश्चात संयुक्त संचालक शिक्षा  के.पी. तिवारी, डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा अशोक तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी रीवा  रामराज मिश्रा, पूर्व सरपंच कामता सिंह सहित अन्य अतिथियों ने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव हैं। ग्रामीण अंचलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

वहीं जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान समाज का सम्मान है, और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार के लिए पंचायत स्तर पर हरसंभव सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया, जिससे शिक्षकों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ। सम्मेलन में डिजिटल शिक्षा, छात्र हित, अनुशासन और नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों पर सार्थक चर्चा हुई। अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उपस्थित शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आयोजन को सफल, प्रेरणादायक और शिक्षा के लिए मील का पत्थर बताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post