मऊगंज थाने के सामने दिनदहाड़े ठगी: कार सवारों ने बुजुर्ग को झांसे में लेकर उड़ाए 22,500 रुपये Aajtak24 News

मऊगंज थाने के सामने दिनदहाड़े ठगी: कार सवारों ने बुजुर्ग को झांसे में लेकर उड़ाए 22,500 रुपये Aajtak24 News

मऊगंज - पुलिस की नाक के नीचे अपराध किस कदर बेखौफ हैं, इसकी बानगी मऊगंज थाना के ठीक सामने देखने को मिली। गुरुवार को सफेद कार सवार ठगों ने एक बुजुर्ग को अपनी बातों में फंसाया और पलक झपकते ही उनकी जेब से 22,500 रुपये साफ कर दिए। हैरानी की बात यह है कि वारदात के बाद आरोपी आराम से फरार हो गए और पुलिस केवल जांच का भरोसा देती रह गई।

शादी का कर्ज चुकाने जा रहे थे बुजुर्ग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 4 (वेयरहाउस के पास) निवासी हजारी लाल गुप्ता अपने भतीजे की शादी के लिए लिए गए जेवरात का उधार चुकाने 'प्रदीप ज्वैलर्स' जा रहे थे। उन्होंने 22,500 रुपये की नकद राशि अपनी जैकेट की जेब में रखी थी। जैसे ही वे मऊगंज थाने के सामने पहुँचे, एक कार उनके पास आकर रुकी।

झांसे में लेकर कार में बैठाया, फिर हाथ साफ किया

कार सवार युवकों ने खुद को परिचित बताते हुए हजारी लाल से हाल-चाल पूछा और चाय पीने के बहाने कार में बैठने को कहा। जब बुजुर्ग ने मना किया, तो आरोपियों ने 'शॉकअप' चेक करने का बहाना बनाया और उन्हें जबरन कार में खींच लिया। कुछ ही मीटर आगे ले जाकर उन्हें उतार दिया गया। जब तक हजारी लाल कुछ समझ पाते और अपनी जेब टटोलते, कार सवार पैसे लेकर चंपत हो चुके थे।

सादे कागज पर ली रिपोर्ट, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

पीड़ित ने शोर मचाया, लेकिन तब तक ठग रफूचक्कर हो चुके थे। लुटा-पिटा बुजुर्ग जब थाने पहुँचा, तो वहां की कार्यप्रणाली ने उन्हें और निराश किया। आरोप है कि पुलिस ने सादे कागज पर शिकायत ली और जांच का आश्वासन देकर उन्हें घर भेज दिया। थाने के ठीक सामने हुई इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post