हरदा में गौ तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम: सीसीटीवी में कैद हुए तस्कर, गौ सेवकों ने घेराबंदी कर बचाई 20 गौ माताएं Aajtak24 News

हरदा में गौ तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम: सीसीटीवी में कैद हुए तस्कर, गौ सेवकों ने घेराबंदी कर बचाई 20 गौ माताएं Aajtak24 News

हरदा - जिले के छीपानेर रोड क्षेत्र में बीती रात गौ तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सजग गौ सेवकों की तत्परता के चलते तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और करीब 15 से 20 गौ वंशों को छोड़कर मौके से फरार हो गए।

आधी रात को रची गई साजिश

शिकायतकर्ता उमेश प्रजापति ने बताया कि 6 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग मोटरसाइकिल के जरिए छीपानेर रोड से फोरलेन की ओर बड़ी संख्या में गौ माताओं को अवैध रूप से घेरकर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही उमेश प्रजापति अपने साथी करण सिंह चौहान के साथ मौके पर पहुँचे।

गौ सेवकों को देख भागे आरोपी

गौ सेवकों ने मौके पर देखा कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गायों को हांक रहा था, जबकि दो अन्य लोग निगरानी कर रहे थे। जैसे ही तस्करों की नजर गौ सेवकों पर पड़ी, वे अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। इस दौरान सभी गौ वंश डरकर नहर के पास जमा हो गए। घटना की जानकारी तत्काल 112 पुलिस को दी गई।

सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

गौ सेवकों का दावा है कि तस्करों की यह पूरी गतिविधि वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। साथ ही, उनके पास मोबाइल रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। हालांकि, सुबह जब टीम दोबारा मौके पर पहुँची, तो वहां गौ वंश नहीं मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तस्करों ने बाद में उन्हें वहां से हटा दिया होगा।

पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

शिकायतकर्ता उमेश प्रजापति ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही, जिले में लगातार बढ़ रही गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ाने की भी अपील की गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post