चुनावी परिणाम: वार्ड 16 में 'मुन्ना खैरा' की विरासत बरकरार, मृत्युंजय ने 1275 मतों से दर्ज की बड़ी जीत Aajtak24 News

चुनावी परिणाम: वार्ड 16 में 'मुन्ना खैरा' की विरासत बरकरार, मृत्युंजय ने 1275 मतों से दर्ज की बड़ी जीत Aajtak24 News

रीवा - रीवा जिले के विकासखंड गंगेव स्थित बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में आज सुबह 6 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रारंभ हुई। जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 16 के उपचुनाव के नतीजों ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्र की जनता का झुकाव स्व. अश्विनी प्रसाद मुन्ना खैरा के परिवार के प्रति अटूट है। उनके पुत्र मृत्युंजय मुन्ना खैरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को करारी शिकस्त देते हुए शानदार जीत हासिल की है।

प्रमुख चुनावी आंकड़े और मुकाबला

इस उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। हालांकि यह चुनाव दलीय आधार पर नहीं था, लेकिन स्थानीय समीकरणों और विभिन्न दलों के समर्थकों की सक्रियता के कारण मुकाबला काफी रोचक रहा।

विजेता और निकटतम प्रतिद्वंद्वी:

  • मृत्युंजय मुन्ना खैरा: 4094 मत

  • अनिल सिंह (निकटतम प्रतिद्वंद्वी): 2819 मत

  • जीत का अंतर: 1275 मत

विस्तृत मतगणना सूची (टॉप 5 उम्मीदवार)

क्रमउम्मीदवार का नामप्राप्त मत
1मृत्युंजय मुन्ना खैरा4094
2अनिल सिंह2819
3रामनिवास गौतम2522
4राकेश पटेल2199
5शैलेन्द्र सिंह2005

अन्य उम्मीदवारों में योगेन्द्र बहादुर सिंह पटेल (1896), रोहित पटेल (1604), चंद्रप्रकाश तिवारी (1551), कल्पना रावत (1353) और संगीता पटेल (291) को मत प्राप्त हुए। वहीं 265 मतदाताओं ने 'नोटा' का बटन दबाया।

भावुक हुए विजेता: पिता को समर्पित की जीत

जीत की आधिकारिक घोषणा के बाद नवनिर्वाचित सदस्य मृत्युंजय मुन्ना खैरा भावुक नजर आए। उन्होंने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने स्वर्गीय पिता के आशीर्वाद और वार्ड क्रमांक 16 की देवतुल्य जनता के अटूट विश्वास को दिया। उन्होंने कहा, "यह जीत मेरी नहीं, बल्कि मेरे पिता द्वारा किए गए जनसेवा के कार्यों की जीत है। मैं जनता के इस भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा।"

मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सुबह से ही गंगेव बालक स्कूल के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे ताकि मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। जैसे ही मृत्युंजय की बढ़त स्पष्ट हुई, समर्थकों ने आतिशबाजी और नारेबाजी के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया।



 


Post a Comment

Previous Post Next Post