पतंग उड़ा रहे 13 वर्षीय बच्चे की करंट में फंसने से हुई मृत्यु Aajtak24 News

पतंग उड़ा रहे 13 वर्षीय बच्चे की करंट में फंसने से हुई मृत्यु Aajtak24 News


रीवा - मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ पतंग उड़ाने की जिद एक मासूम बच्चे की जान पर बन आई। बिछिया थाना क्षेत्र के चिरहुला मंदिर के पास स्थित चौरसिया कॉलोनी में बुधवार को पतंगबाजी के दौरान 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, चौरसिया कॉलोनी निवासी रामायण चौरसिया का 13 वर्षीय पुत्र अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। पतंगबाजी के दौरान उसकी पतंग और मांझा पास से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन विद्युत लाइन में जाकर फंस गया। मासूम बच्चा बिजली के तारों में फंसी अपनी पतंग और मांझे को निकालने का प्रयास करने लगा। जैसे ही उसने तारों को छूने की कोशिश की या मांझा बिजली के संपर्क में आया, जोरदार करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। करंट इतना भीषण था कि बच्चा बुरी तरह झुलस गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। धमाके और बच्चे की चीख सुनकर जब तक परिजन और आसपास के लोग छत पर पहुँचे, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।


पिता की ममता और वो आखिरी जिद

हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे ने अपने पिता से पतंग और मांझा दिलाने की जिद की थी। पिता ने भी बेटे की खुशी के लिए उसे पतंग खरीदकर दी थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यही पतंग उनके बेटे की आखिरी जिद बन जाएगी। घटना के बाद पिता रामायण चौरसिया बेसुध हैं, उन्हें इस बात का गहरा पछतावा है कि काश उन्होंने पतंग न दिलाई होती।


पुलिस की कार्यवाही और चेतावनी

घटना की सूचना मिलते ही बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन और विद्युत विभाग ने इस घटना के बाद आम जनमानस से अपील की है कि वे बिजली की लाइनों के पास पतंगबाजी न करें। विशेष रूप से बच्चों को अकेले छतों पर पतंग न उड़ाने दें और यदि पतंग तारों में फंस जाए, तो उसे निकालने का प्रयास बिल्कुल न करें। यह हादसा एक बार फिर सुरक्षा के प्रति हमारी लापरवाही और बिजली लाइनों के पास रिहायशी इलाकों में होने वाले खतरों की ओर इशारा करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post