मऊगंज में नेतागिरी के संरक्षण में 'गुंडाराज': सीतापुर में दबंग मोहम्मद ख्वाजा ने बेकसूर दुकानदार को दी मां-दादी की गालियां Aajtak24 News

मऊगंज में नेतागिरी के संरक्षण में 'गुंडाराज': सीतापुर में दबंग मोहम्मद ख्वाजा ने बेकसूर दुकानदार को दी मां-दादी की गालियां Aajtak24 News

मऊगंज  - नवगठित मऊगंज जिले की सीतापुर ग्राम पंचायत में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होने का आरोप लग रहा है। एक स्थानीय दबंग अपराधी मोहम्मद ख्वाजा द्वारा खुलेआम अराजकता फैलाने और लोगों को धमकाने का ताजा मामला सामने आया है। स्थानीय बस स्टैंड पर एक छोटी सी दुकान चलाने वाले दीपू गुप्ता (MP) नामक युवक को सार्वजनिक रूप से उसकी मां और दादी के लिए अश्लील गालियां दी गईं, जिससे पीड़ित मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है।

🛡️ 'गुंडे' को किसका संरक्षण?

यह मामला इसलिए अधिक गंभीर है, क्योंकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोहम्मद ख्वाजा एक मामूली अपराधी नहीं है, बल्कि एक लंबा आपराधिक इतिहास रखता है और उसे सफेदपोश नेताओं का खुला संरक्षण प्राप्त है। स्थानीय जनता और शिकायतकर्ताओं का सीधा आरोप है कि प्रशासन इस अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बना हुआ है, जिससे मऊगंज में "गुंडाराज" पनप रहा है।

मोहम्मद ख्वाजा के आपराधिक रिकॉर्ड से जुड़े आरोप:

  • वह पहले भी पत्रकारों से उलझ चुका है, जो मीडिया की आवाज़ को दबाने की कोशिश को दर्शाता है।

  • वह सीतापुर बस स्टैंड पर अवैध अतिक्रमण में सक्रिय रहता है, जिससे यात्रियों और आम लोगों को भारी परेशानी होती है।

पीड़ित की आपबीती

पीड़ित दीपू गुप्ता ने रोते हुए और बिलखते हुए बताया कि वह घटना के वक्त मौके पर मौजूद नहीं था और न ही उसका मोहम्मद ख्वाजा से कोई विवाद था, फिर भी ख्वाजा ने उसे खुलेआम गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। दी गई गालियां अत्यंत अश्लील और घिनौनी थीं, जो सीधे पीड़ित की माता और दादी को निशाना बनाती थीं। दीपू गुप्ता का कहना है कि ख्वाजा उसे लगातार दबाव बनाने और मानसिक रूप से तोड़ने की कोशिश कर रहा है।स्थानीय जनता ने प्रशासन की चुप्पी पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि ऐसा लगता है जैसे प्रशासन ने "चूड़ियां पहन कर बैठ लिया है"। लोगों का सवाल है कि किस नेता के दम पर यह व्यक्ति किसी की मां, बहन या दादी तक पहुँचने की धमकी दे सकता है।

जनता की चेतावनी और मांग

सीतापुर की जनता में अब भय का माहौल है, और लोगों को डर है कि जब ख्वाजा का मन करेगा, वह घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज करेगा। जनता ने मऊगंज के कलेक्टर और एसपी से इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेने की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि मोहम्मद ख्वाजा पर तत्काल कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है और उसे संरक्षण देने वाले नेताओं पर शिकंजा नहीं कसा जाता है, तो वे मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे और इस गुंडाराज के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post