वायरल वीडियो के बाद हनुमना बॉर्डर पर प्रशासन की सख्ती, कलेक्टर ने आरटीओ चेक पोस्ट व धान उपार्जन चौकी का किया औचक निरीक्षण Aajtak24 News

वायरल वीडियो के बाद हनुमना बॉर्डर पर प्रशासन की सख्ती, कलेक्टर ने आरटीओ चेक पोस्ट व धान उपार्जन चौकी का किया औचक निरीक्षण Aajtak24 News

मऊगंज - जिले के हनुमना बॉर्डर पर वायरल हुए सनसनीखेज वीडियो के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने संयुक्त अमले के साथ धान उपार्जन चौकी और आरटीओ चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन जांच की। इस दौरान कलेक्टर ने साफ संदेश दिया कि लापरवाही, दलाली और नियमों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हनुमना बॉर्डर पर उस वक्त प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली, जब कलेक्टर संजय कुमार जैन सोमवार को अचानक मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान आरटीओ चेक पोस्ट से जुड़ा एक वायरल वीडियो भी कलेक्टर के संज्ञान में आया, जिसमें एक ट्रक चालक द्वारा युवक को ट्रक के गेट पर लटकाने का मामला सामने आया था। कलेक्टर ने इस घटना को गंभीर मानते हुए पूरे प्रकरण की मौके पर ही जांच करवाई और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए।

धान उपार्जन चौकी और आरटीओ चेक पोस्ट की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कलेक्टर ने कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चेक पोस्ट पर तैनात सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से वर्दी और नाम प्लेट के साथ ही ड्यूटी करें। यदि कोई कर्मचारी बिना वर्दी या नाम प्लेट के पाया गया, या उसके साथ कोई अनधिकृत व्यक्ति मौजूद मिला, तो दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वायरल वीडियो में ट्रक पर लटका युवक आरटीओ या मंडी विभाग से संबंधित नहीं था। इसके बावजूद मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज, अन्य कैमरे और लोकेशन के माध्यम से पूरे घटनाक्रम की बारीकी से पड़ताल की जाएगी।

दलालों की सक्रियता को लेकर पूछे गए सवाल पर कलेक्टर ने दो टूक कहा कि वे स्वयं और पुलिस अधीक्षक लगातार रूटीन चेकिंग कर रहे हैं। यदि किसी भी स्तर पर दलाली या मिलीभगत पाई गई, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर की इस कार्रवाई से हनुमना बॉर्डर पर प्रशासनिक सख्ती का स्पष्ट संदेश गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post