![]() |
| शासकीय बैंकिंग योजनाओं का जनता को अधिक से अधिक मिले लाभ - संतोष मिश्र Aajtak24 News |
रीवा - ग्राम पंचायत जुडमानिया मुरली सचिव बुद्ध सेन विश्वकर्मा द्वारा वित्तीय साक्षरता सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि असिस्टेंट काउंसलर वित्तीय साक्षरता (आरोह फाउंडेशन) संतोष कुमार मिश्र रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच राम लखन पटेल ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर हल्का पटवारी भोला प्रसाद मिश्र सी एच ओ डॉक्टर आरती प्रजापति विद्यालय के शिक्षक गंगा प्रसाद साकेत कैलाश पटेल उपस्थित रहे वही कार्यक्रम का सफल संचालन ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक राजकुमार साकेत ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिश्र ने शासकीय बैंकिंग योजनाओं की बिंदु बार जानकारी दें वर्तमान में सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है की हितग्राही के खाते में डायरेक्ट उसका पैसा जाए ताकि बीच में कोई बिजोलिया उसमें बंदर बाट कर सकें इसलिए बैंक में खाता होना बहुत आवश्यक है अधिकतर लोगों का बैंक में खाता खुला हुआ है परंतु जिनका अभी तक नहीं खुला है तत्काल अपने नजदीकी बैंक में अवश्य खुलवा ले तथा हर खाते में केवाईसी चेक कर ले यह दिन ही हुई है तो जरूर करवा ले ताकि आपके पैसे के लेनदेन में कोई दिक्कत ना हो खाता में मोबाइल नंबर ऐड ना होने की वजह से लोगों को अपने खाता से संबंधित जानकारी नहीं प्राप्त हो पाती है और जगह-जगह पर फिंगर लगाकर चेक करना पड़ता है इसलिए बैंक में जाकर फॉर्म भरकर अपना मोबाइल नंबर खाता में दर्ज कर दें तथा नॉमिनी का फॉर्म बहुत लोग नहीं भरे हैं और जब अचानक मृत्यु हो जाती है तो पूरे परिवार को बैंक में आना पड़ता है इसलिए समय रहते अपने-अपने खाता में नॉमिनी का फॉर्म अवश्य भर दें वह पूरी तरह से निशुल्क है बैंक उसका कोई चार्ज नहीं लेता इसी तरह से सरकार द्वारा जन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है उसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है परंतु जानकारी के अभाव में लोग नहीं कर पाते हैं इसलिए जिनकी उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच है वह हर महिला पुरुष अपने-अपने बैंक में जाकर ₹20 का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा करा लें यदि आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होती है तो नॉमिनी को ₹200000 मिलेंगे जो की एक गरीब परिवार के लिए बहुत बड़ी राशि होगी इसी तरह से जीवन ज्योत बीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के हर महिला पुरुष अपने-अपने खाते से कर लें साल भर में 436 रुपए लगता है परंतु किसी भी स्थिति में मृत्यु होने पर ₹200000 नॉमिनी को मिलते हैं अटल पेंशन योजना 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच के लोग अपने-अपने बैंक से कर सकते हैं इसको बुढ़ापे की लाठी भी कहा जाता है यदि पति कर आए हैं तो 60 वर्ष तक पैसा थोड़ा-थोड़ा जमा करना होगा और उसके बाद जीवन पर्यंत पेंशन के रूप में मिलेगा और आवेदक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को और उसके पश्चात 850000 बच्चों को बैंक के माध्यम से नगद दिए जाएंगे जो की बहुत बड़ी रकम है मऊगंज जिले में यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खुला है वहां पर गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करने वाले परिवारों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है वह प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं जैसे ब्यूटी पार्लर कढ़ाई बुनाई सिलाई इत्यादि एक महीने का प्रशिक्षण होगा उसके बाद प्रमाण पत्र जारी होगा और उसे प्रमाण पत्र के आधार पर अपने बैंक से लोन लेकर स्वयं का उद्योग धंधा शुरू कर सकते हैं एजुकेशन लोन कक्षा 12 में जिन छात्र एवं छात्राओं का 85% से ऊपर रिजल्ट है और उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर है जमीन एवं नौकरी ना के बराबर है ऐसे बच्चों को साढे चार लाख रुपये बिना गारंटी के मिलते हैं उसको लेकर पैसे का सही सदुपयोग करें आत्मनिर्भर बने और फिर धीरे-धीरे करके बैंक का पैसा अदा कर दें बहुत खाते ऐसे थे कि 10 वर्ष तक उनमें लेनदेन नहीं हुआ वह पैसा आरबीआई को चला जाता था परंतु अभी आरबीआई ने निर्णय लिया है की जिनका पैसा चला गया है वह संबंधी बैंक में अपना रिकॉर्ड प्रस्तुत कर मैं ब्याज सहित वापस ले सकते हैं इससे बहुत सारे लोगों को लाभ मिलेगा इसका अधिक से अधिक लाभ ले साइबर फ्रॉड की बहुत अधिक घटनाएं हो रही हैं इसलिए कोई अनजान लिंक या ओटीपी बिल्कुल भी शेयर ना करें ना ही अपनी गोपनीय जानकारी किसी को दें हो ना हो यदि आपका पैसा कहीं गलत ढंग से चला जाता है तो 1930 में तत्काल फोन लगाकर उसे खाता को होल्ड कर सकते हैं जितना ही सतर्क रहेंगे उतना ही फ्रॉड से बच पाएंगे आपकी सावधानी ही सुरक्षा है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत के सरपंच श्री पटेल ने कहा की बहुत बैंकिंग योजनाएं आज मुझे जानकारी मिली इससे हमारे ग्राम पंचायत के बहुत सारे हितग्राही लाभ लेंगे यह जो इतना अच्छा आयोजन हुआ इसके लिए हम जिला प्रशासन मऊगंज का तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक राजकुमार साकेत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीता पटेल उमा पटेल कल्पना पटेल सहायिका इंद्रवती पटेल रामवती साकेत आशा कार्यकर्ता सत्यकली पटेल सुनीता पटेल रीता पटेल दवा सहायक कैलाश प्रसाद तिवारी राजीव कुमार वर्मा विजयकांत प्रजापति कौशल प्रसाद पटेल शहित कई अन्य हितग्राही उपस्थित कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत के सचिव बुद्धसेन विश्वकर्मा द्वारा ग्राम पंचायत में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत की जनता का आभार प्रकट किया।
