नशा मुक्ति का शंखनाद! सिंगरौली में दिव्य महाआरती का समापन Aajtak24 News

7 सितंबर को उमड़ा आस्था का सैलाब; 11-12 दिसंबर को गोरा गांव में होगा 24 घंटे का अखंड पाठ और विशाल बाइक रैली

सिंगरौली - जिला मुख्यालय बैढ़न के गनियारी में हर माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाली 'मासिक दिव्य महाआरती' का 7 सितंबर को भव्य समापन हुआ। भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों गुरु भाई, गुरु बहन और नए भक्त उपस्थित रहे, जिन्होंने एक साथ आकर भक्ति और आस्था की अद्भुत ऊर्जा का संचार किया।

भक्ति और अध्यात्म का संगम

मासिक दिव्य महाआरती का शुभारंभ सर्वप्रथम शक्तिपुत्र महाराज जी के जयकारे, चालीसा और दिव्य आरती से किया गया। इसके बाद, भगवती माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा की जयकारा, चालीसा और दिव्य आरती हुई, जिसका समापन समर्पण स्तुति गायन के साथ हुआ।

'नशा मुक्त सिंगरौली' के लिए महाअभियान का ऐलान!

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि दिव्य महाआरती का यह आयोजन सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी केंद्र है। संगठन अब नशा मुक्ति के अपने मूल उद्देश्य को लेकर एक विशाल जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है।

महाअभियान की रूपरेखा:

कार्यक्रमतिथिस्थानउद्देश्य
24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ11 दिसंबर (प्रारंभ)सरई तहसील, गोरा गांवसमाज में आध्यात्मिक चेतना और ऊर्जा का संचार।
विशाल जन जागरण बाइक रैली12 दिसंबरधनौजा मंदिर से सरई बाजार मुख्य मार्ग (5 किमी से अधिक)'नशा मुक्त सिंगरौली' के लिए जन-जन को जागरूक करना।

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री श्यामलाल वैस, जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता और जिला सचिव सत्येंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि आज समाज में सबसे बड़ी समस्या नशा है, जिसका प्रकोप सनातन धर्म में चारों ओर छाया हुआ है। इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए ही भगवती मानव कल्याण संगठन हजारों की संख्या में जन जागरण विशाल रैली के माध्यम से लोगों को जगाने का प्रयास कर रहा है।

केंद्रीय महासचिव का होगा आगमन

12 दिसंबर को होने वाले विशाल कार्यक्रम में संगठन के केंद्रीय कार्यालय से केंद्रीय महासचिव श्री सौरव द्विवेदी जी का आगमन हो रहा है, जो इस अभियान को नई दिशा प्रदान करेंगे। संगठन की महिला अध्यक्ष श्रीमती रंजना गुप्ता ने जिले की समस्त महिलाओं से इस विशाल कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने 12 दिसंबर को पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होकर नशा मुक्ति आंदोलन को सफल बनाने का आग्रह किया। आज की दिव्य महाआरती में जिले भर से आए हुए संगठन के समस्त पदाधिकारी, तहसील पदाधिकारी, टीम प्रमुखों और नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह और समर्पण के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराया।



Post a Comment

Previous Post Next Post