![]() |
| रीवा और मऊगंज में संगठन विस्तार की बनी रणनीति, पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी Aajtak24 News |
रीवा - सहकार भारती विभाग रीवा की एक आवश्यक और महत्वपूर्ण बैठक आज, 18 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे अनंत वैभव बिल्डिंग (खुटही) में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विभाग प्रमुख श्री संजय पांडे द्वारा की गई, जिसमें रीवा और नवगठित जिला मऊगंज के समस्त प्रमुख पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संगठन विस्तार और कार्यालय निर्माण पर चर्चा बैठक का मुख्य एजेंडा रीवा और मऊगंज जिलों में संगठन का विस्तार करना था। इस दौरान विभाग प्रमुख ने कार्यकर्ताओं को ग्रामीण स्तर तक सहकार भारती की विचारधारा पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में सहकार भारती के केंद्रीय कार्यालय के निर्माण हेतु धन संग्रह के विषय पर भी विस्तृत चर्चा की गई और इसे समय पर पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाई गई। साथ ही, आगामी प्रांतीय पदाधिकारियों के रीवा प्रवास को लेकर भी तैयारियों की समीक्षा की गई।
प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति बैठक में पालक अधिकारी ऋषि शुक्ला, समाज महेश शुक्ला, सुरेंद्र पांडेय, जिला उपाध्यक्ष राम कुमार चौरसिया और जिला संगठन प्रमुख के के गौतम (रीवा) सहित मऊगंज जिले के महानेमी और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रीवा जिले के अध्यक्ष गौरव शुक्ला द्वारा किया गया। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों ने सहकारिता के माध्यम से समाज के अंतिम छोर तक आर्थिक स्वावलंबन पहुँचाने का संकल्प लिया।
