ड्यूटी के दौरान शहीद हुए प्रधान आरक्षक महेश पाठक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार Aajtak24 News

ड्यूटी के दौरान शहीद हुए प्रधान आरक्षक महेश पाठक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार Aajtak24 News

रीवा - शहडोल कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेश पाठक का उनके गृह ग्राम सथनी (रीवा) में मंगलवार को राजकीय सम्मान (गार्ड ऑफ ऑनर) के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार को ड्यूटी के दौरान हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे और उनके गृह ग्राम में मातम छा गया।

दुर्घटना और 'शहीद' का दर्जा

जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक महेश पाठक शहडोल के सिंहपुर चौराहे पर ड्यूटी के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान एक बस ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दुखद मृत्यु हो गई।

  • मुख्यमंत्री की घोषणा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ड्यूटी के दौरान निधन होने पर प्रधान आरक्षक महेश पाठक को 'शहीद' का दर्जा दिए जाने की घोषणा की।

  • अंतिम संस्कार: पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम सथनी (रीवा) लाया गया, जहां पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

  • गार्ड ऑफ ऑनर: उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' के साथ सलामी दी गई, जो उनके सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देता है।

श्रद्धांजलि देने उमड़ा पुलिस अमला

अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस विभाग के आला अधिकारियों और समस्त स्टाफ की आंखें नम थीं। सभी ने भावविहीन श्रद्धांजलि अर्पित की।

  • उपस्थिति: इस अवसर पर रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी, शहडोल कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी, सहित समस्त पुलिस स्टाफ और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

प्रधान आरक्षक महेश पाठक का बलिदान पुलिस बल की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण को दर्शाता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post