![]() |
| 'दहेज' की सनक: पति ने पहले किया टॉर्चर, बात नहीं बनी तो पत्नी के अंतरंग वीडियो वायरल कर दी घिनौनी करतूत! Aajtak24 News |
रीवा - आधुनिक समाज में जहां एक ओर रिश्ते सोशल मीडिया पर बनते और संवरते हैं, वहीं दूसरी ओर इसका दुरुपयोग निजी जिंदगी को तबाह करने में हो रहा है। रीवा शहर में एक दहेज लोभी पति की घिनौनी करतूत सामने आई है, जिसने पहले दहेज के लिए अपनी पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, और जब बात नहीं बनी तो उसने संबंध बनाने के दौरान बनाए गए अंतरंग वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।
🚨 टॉर्चर से शुरू हुई, ब्लैकमेलिंग पर खत्म
पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ शहर के समान थाने पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसका ससुराल पक्ष और पति (जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है) लगातार दहेज के लिए दबाव बना रहे थे।
दहेज का दबाव: शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति ने पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
असमर्थता के बावजूद विदाई: पीड़िता के परिजनों ने दहेज देने में असमर्थता जाहिर की थी, फिर भी विवाह वाले दिन ससुराल पक्ष ने उसे विदा करा लिया। लेकिन ससुराल पहुंचते ही प्रताड़ना शुरू हो गई।
📱 विश्वासघात और सोशल मीडिया पर शर्मनाक करतूत
जब आरोपी पति को यह महसूस हुआ कि वह प्रताड़ना के दम पर ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए दबाव नहीं बना पा रहा है, तो उसने एक और शर्मनाक तरीका अपनाया।
विश्वास में लिया: पति ने बहला-फुसलाकर पत्नी के साथ संबंध बनाए और इस दौरान उनके अंतरंग पलों का वीडियो बना लिया।
फिर मांगी दहेज: कुछ दिनों बाद युवक ने फिर से पत्नी और उसके परिजनों से दहेज की मांग की।
वायरल की धमकी: जब पीड़िता और उसके परिजन दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए, तो आरोपी ने उन अंतरंग वीडियो को फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया, जिससे पीड़िता की प्रतिष्ठा को गहरा धक्का लगा।
👮 पुलिस ने दर्ज की शिकायत
इस घिनौनी करतूत की जानकारी होते ही पीड़िता अपने परिजनों के साथ तत्काल समान थाने पहुंची और आरोपी पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह मामला दिखाता है कि दहेज की लालसा में कुछ लोग किस हद तक गिर सकते हैं और व्यक्तिगत प्रतिशोध के लिए साइबर क्राइम का सहारा लेकर रिश्ते और जिंदगी दोनों को बर्बाद कर देते हैं।
