नरैनी ग्राम पंचायत में वित्तीय साक्षरता शिविर सफल, 20 रुपये के प्रीमियम में 2 लाख के बीमा की जानकारी Aajtak24 News

नरैनी ग्राम पंचायत में वित्तीय साक्षरता शिविर सफल, 20 रुपये के प्रीमियम में 2 लाख के बीमा की जानकारी Aajtak24 News

मऊगंज - जिले की ग्राम पंचायत नरैनी में वित्तीय साक्षरता और सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं और सरकारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जागरूक करना था। ग्राम पंचायत सचिव आशा द्विवेदी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असिस्टेंट काउंसलर (आरोह फाउंडेशन) संतोष कुमार मिश्र थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती जानकी कुशवाहा ने की, जबकि आशा सुपरवाइजर सविता पटेल और वरिष्ठ नागरिक राजेश द्विवेदी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

बैंक खाते का महत्व और KYC की अनिवार्यता

मुख्य अतिथि संतोष मिश्र ने विस्तार से सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सबसे पहले बैंक खाते के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पहले लोग घरों में पैसा रखते थे, जिससे चोरी का डर रहता था और बचत भी नहीं हो पाती थी। अब बैंक में खाते खुलने से पैसा सुरक्षित रहता है, ब्याज भी मिलता है और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों को मिलता है। मिश्र ने सभी ग्रामीणों से अपने खाते की केवाईसी (KYC) अवश्य चेक करने और यदि न हुई हो तो तत्काल करवाने की अपील की। इसके साथ ही, खाते में मोबाइल नंबर दर्ज कराने पर ज़ोर दिया ताकि लेन-देन की पूरी जानकारी समय पर मिलती रहे।

नॉमिनी (Nominee) भरना ज़रूरी

उन्होंने नॉमिनी के महत्व को समझाते हुए कहा कि बहुत से खातों में नॉमिनी का फॉर्म नहीं भरा होता। संबंधित व्यक्ति की अचानक मृत्यु होने पर, परिजनों को पैसा निकालने के लिए बैंक में बहुत परेशान होना पड़ता है।

मिश्र ने कहा, "जब तक आप हैं, तब तक पैसे के मालिक आप हैं, लेकिन आपके न रहने पर नॉमिनी के खाते में पूरा पैसा बिना किसी चार्ज के ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इसलिए समय रहते नॉमिनी का फॉर्म अवश्य भर दें।"

जन सुरक्षा अभियान: बुढ़ापे की लाठी और बीमा कवर

संतोष मिश्र ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन सुरक्षा अभियान के तहत तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की बिंदुवार जानकारी दी:

  1. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY): 18 से 70 वर्ष के बीच के महिला-पुरुष अपने खाते से मात्र ₹20 वार्षिक प्रीमियम में बीमा करा सकते हैं। आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर नॉमिनी को बैंक के माध्यम से ₹2 लाख मिलेंगे, जो गरीब परिवारों के लिए बड़ी मदद होगी।

  2. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY): 18 से 50 वर्ष के बीच के लोग यह बीमा करा सकते हैं। किसी भी स्थिति में मृत्यु होने पर नॉमिनी को बैंक के माध्यम से ₹2 लाख मिलेंगे।

  3. अटल पेंशन योजना (APY): इसे बुढ़ापे की लाठी बताते हुए कहा गया कि 18 से 40 वर्ष के लोग इसे कर सकते हैं। 60 साल तक पैसा देने के बाद जीवनपर्यंत ₹1,000 से लेकर ₹5,000 तक पेंशन मिलेगी। आवेदक की मृत्यु के बाद यह पेंशन नॉमिनी को मिलेगी, और दोनों (आवेदक और नॉमिनी) की मृत्यु के बाद बच्चों को ₹8,50,000 नगद दिए जाएंगे।

युवाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण और एजुकेशन लोन

मिश्र ने बताया कि मऊगंज जिले में यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खुला है, जहाँ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 18 से 45 वर्ष के परिवारों को ब्यूटी पार्लर, कढ़ाई, बुनाई, सिलाई जैसे कई विषयों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने एजुकेशन लोन की जानकारी देते हुए बताया कि जिन छात्र-छात्राओं का कक्षा 12वीं में 85% से अधिक रिजल्ट है और जिनके माता-पिता के पास नौकरी या जमीन नहीं है, उन्हें ₹4.5 लाख तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाएगा।

RBI का महत्वपूर्ण निर्णय और साइबर फ्रॉड से बचाव

मिश्र ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि जिन खातों में 10 वर्ष तक निकासी या जमा नहीं की गई थी और वे पैसे आरबीआई को चले गए थे, आरबीआई ने निर्णय लिया है कि जिसका भी पैसा गया हो, वे अपने रिकॉर्ड सहित बैंक में आवेदन कर ब्याज सहित वापस ले सकते हैं। साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए उन्होंने चेतावनी दी कि फोन पर किसी को भी अपनी गोपनीय जानकारी, अनजान लिंक या ओटीपी न दें। यदि धोखे से पैसा चला जाए, तो तत्काल 1930 पर फोन लगाकर खाते को होल्ड कराया जा सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सरपंच श्रीमती जानकी कुशवाहा ने कहा कि आज हमारे ग्राम पंचायत की जनता को बहुत महत्वपूर्ण जानकारी मिली है और उम्मीद जताई कि अधिक से अधिक हितग्राही इन बैंकिंग योजनाओं का लाभ लेंगे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक राजेश कुशवाहा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिमा सिंह, गीता कुशवाहा, गुलाब कली कुशवाहा, सहायिका सुयश सिंह, अर्चना साकेत, कुसुम कली कुशवाहा, आशा कार्यकर्ता सुशीला कुशवाहा, निर्मला साकेत, दीपा कुशवाहा, रामनाथ कुशवाहा, संगीता कुशवाहा, नीता जायसवाल सहित सैकड़ों हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ नागरिक राजेश द्विवेदी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post