पूर्व सैनिकों ने समाजसेवी संतोष मिश्र बरहटा को किया सम्मानित, 'भारत रत्न माला सभागार' के निर्माण के लिए मिली सराहना Aajtak24 News

पूर्व सैनिकों ने समाजसेवी संतोष मिश्र बरहटा को किया सम्मानित, 'भारत रत्न माला सभागार' के निर्माण के लिए मिली सराहना Aajtak24 News

मऊगंज/रीवा। शौर्य और पराक्रम के प्रतीक 'विजय दिवस' के अवसर पर विंध्य पूर्व सैनिक कल्याण संगठन जिला रीवा एवं मऊगंज द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस गौरवशाली कार्यक्रम में ग्राम बरहटा के सुपुत्र और प्रसिद्ध समाजसेवी संतोष कुमार मिश्र को समाज में उनके उल्लेखनीय योगदान और राष्ट्रभक्ति के कार्यों के लिए संगठन द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

विजय दिवस पर निकाली गई भव्य रैली

16 दिसंबर को आयोजित इस समारोह की शुरुआत मदरलैंड स्कूल से एक विशाल रैली के साथ हुई। तिरंगा थामे पूर्व सैनिक और नागरिक गाजे-बाजे के साथ 'भारत माता की जय' और 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारों के साथ मऊगंज की सड़कों पर उतरे। पूरे मऊगंज बाजार में स्थानीय निवासियों ने पुष्प वर्षा कर वीर सैनिकों और रैली का भव्य स्वागत किया। यह यात्रा उत्सव पैलेस मऊगंज पहुँचकर एक गरिमामयी सभा में परिवर्तित हो गई।

शहीदों के परिजनों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की वीरांगनाओं और उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। संगठन ने समाज के उन स्तंभों को भी याद किया जो सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र सेवा में जुटे हैं।

संतोष मिश्र: समाज सेवा और राष्ट्रभक्ति की मिसाल

समाजसेवी संतोष कुमार मिश्र को यह सम्मान उनके द्वारा स्थापित 'भारत रत्न माला सभागार' के लिए दिया गया है। उन्होंने जन सहयोग से अपनी ग्राम पंचायत बरहटा में एक अनूठे सभागार का निर्माण कराया है।

  • विशेषताएँ: इस सभागार में देश के शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महापुरुषों के 151 छायाचित्र लगाए गए हैं।

  • पुस्तकालय: यहाँ एक सुसज्जित लाइब्रेरी भी है, जिसमें 75 से अधिक महत्वपूर्ण धार्मिक और राजनीतिक पुस्तकें उपलब्ध हैं।

  • PMO से सम्मान: समाज सेवा के प्रति उनके इसी जज्बे के कारण उन्हें पूर्व में प्रधानमंत्री कार्यालय (भारत सरकार) द्वारा भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।

क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने जताई खुशी

सैनिकों द्वारा दिए गए इस बड़े सम्मान पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। हर्ष व्यक्त करने वालों में यदुवंश प्रसाद मिश्र, पूर्व सैनिक सुखवंत मिश्रा, मनोज चतुर्वेदी, मृत्युंजय चतुर्वेदी, उमेश चतुर्वेदी, विश्वनाथ प्रसाद मिश्र, पंकज मिश्रा, संजय मिश्रा, भूपेश चतुर्वेदी, जानकी प्रसाद पटेल, इंद्रमणि शुक्ला, महेंद्र गौतम, हरिशंकर शुक्ला सहित सैकड़ों ग्रामीण और प्रबुद्ध जन शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post