![]() |
| मऊगंज थाने में अपराध नियंत्रण पर प्रभारी कार्यवाही: तीन माह में 100 से अधिक मामलों की निकासी, पेंडेंसी 300 से घटकर 200 Aajtak24 News |
मऊगंज - पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी मऊगंज सचि पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मऊगंज संदीप भारती द्वारा लगातार अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, गुमशुदा मामलों की दस्तयाबी एवं पेंडिंग प्रकरणों के शीघ्र निराकरण की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।थाना प्रभारी संदीप भारती ने अपने मात्र तीन माह के कार्यकाल में न केवल थाने की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ किया, बल्कि साफ-सफाई एवं रिकॉर्ड के सुव्यवस्थित रखरखाव के लिए मऊगंज थाना को आईएसओ प्रमाण पत्र भी दिलाया। यह उपलब्धि जिले में एक मिसाल मानी जा रही है।गुमशुदा नाबालिगों की दस्तयाबी के मामलों में भी मऊगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उत्कृष्ट कार्य करते हुए जिले में उल्लेखनीय पहचान बनाई है। इसके साथ ही लंबे समय से लंबित 96 मर्ग प्रकरणों में से 60 मर्ग केस डायरी पर चालानी कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।जब संदीप भारती ने तीन माह पूर्व थाना प्रभारी का कार्यभार संभाला था, उस समय मऊगंज थाने की पेंडेंसी लगभग 300 प्रकरणों की थी, जिसे घटाकर 200 तक लाया गया है। बीते तीन माह में 100 से अधिक मामलों की सफलतापूर्वक निकासी कर न्यायालय में चालान पेश किए गए हैं।थाना प्रभारी के नेतृत्व में पन्नी तालाब में विकास साकेत निवासी हन्नाचौर के शव मिलने के मामले का भी सफल खुलासा किया गया। वहीं, दो वर्ष पूर्व घटित एक जटिल मामले में, जिसमें एक आदिवासी युवक की मारपीट से मौत हो गई थी, पुनः सघन विवेचना कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।कुल मिलाकर मऊगंज थाने में थाना प्रभारी संदीप भारती द्वारा पुराने एवं लंबित मामलों की लगातार निकासी, अपराधों पर नियंत्रण और न्यायालयीन कार्यवाही में तेजी लाकर पुलिस व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
