नईगढ़ी पुलिस की बड़ी कामयाबी: अष्टभुजा कूड़ा के पास लूट करने वाले दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार Aajtak24 News

नईगढ़ी पुलिस की बड़ी कामयाबी: अष्टभुजा कूड़ा के पास लूट करने वाले दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार Aajtak24 News

मऊगंज - नवगठित मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत अष्टभुजा कूड़ा पर्यटन क्षेत्र में सैलानियों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप कुमार सोनी के निर्देशन और एसडीओपी श्रीमती सचि पाठक के मार्गदर्शन में नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने टीम गठित कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

क्या है पूरा मामला? घटना 17 दिसंबर 2025 की है। फरियादी राजेंद्र कुशवाहा (28 वर्ष), निवासी ग्राम डीही (बैजला), अपनी बहन के साथ देवलहा कूड़ा घूमने गए थे। जब वे वहां खड़े होकर फोटो खींच रहे थे, तभी तीन अज्ञात लड़कों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने राजेंद्र से उनका मोबाइल, ब्लूटूथ, पर्स और 5000 रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई फरियादी की शिकायत पर थाना नईगढ़ी में बीएनएस (BNS) की धारा 309 के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने तत्काल घटनास्थल का मुआयना किया और स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान रहीम और रशीद खान के रूप में की। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी अब्दुल रहीम (20 वर्ष) और रशीद खान (21 वर्ष), दोनों निवासी लालगंज, को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी और फरार आरोपी की तलाश पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ रियलमी कंपनी का मोबाइल (कीमती 20,000/-), बोल्ट कंपनी का ब्लूटूथ और 2500 रुपये नकद बरामद किए हैं। कुल मशरूका 24,000 रुपये का बताया जा रहा है। मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर, सउनि पवन अवस्थी, नारायण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर और उनकी टीम (दिवाकर सिंह, अविनाश सिंह, प्रकाश कुशवाहा, सुरेंद्र यादव, चंदन यादव और सैनिक पवन मिश्रा) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post