![]() |
| अवैध वसूली की हवस में दांव पर लगी जिंदगी, वायरल वीडियो ने प्रशासनिक दावों की उड़ाई धज्जियां Aajtak24 News |
वीडियो में कैद हुआ 'मौत का स्टंट' 19 दिसंबर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि चेकपोस्ट पर तैनात एक कथित वसूलीबाज ट्रक चालक से पैसे मांगने के लिए गाड़ी के पायदान पर चढ़ जाता है। जब चालक ट्रक की रफ्तार बढ़ाता है, तो वह व्यक्ति उतरने के बजाय ट्रक पर ही लटका रहता है। वीडियो में उसकी हालत देखकर साफ पता चलता है कि वह किसी भी वक्त सड़क पर गिरकर काल के गाल में समा सकता था। ट्रक के अंदर से ड्राइवर और खलासी की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं, जो गुस्से में गालियां देते हुए वसूली करने वाले को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं।
पुरानी बीमारी है 'अवैध वसूली' हनुमना चेकपोस्ट पर अवैध वसूली की शिकायतें नई नहीं हैं। ट्रक चालकों का आरोप है कि यहां बिना 'सुविधा शुल्क' दिए निकलना नामुमकिन है। वायरल वीडियो ने साबित कर दिया है कि वसूली करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते। सवाल यह उठता है कि क्या इस तरह की हरकतों को स्थानीय पुलिस या विभागीय अधिकारियों का मूक समर्थन प्राप्त है?
प्रशासनिक नाकामी और खतरा इतनी बड़ी घटना के बावजूद बॉर्डर पर अवैध वसूली का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह वीडियो अब इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे जिले की पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं। यदि वह व्यक्ति ट्रक से गिर जाता, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती? हनुमना बॉर्डर अब अपराध और भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है। अगर समय रहते प्रशासन ने इस 'वसूली तंत्र' को ध्वस्त नहीं किया, तो भविष्य में कोई बड़ी अनहोनी होने से कोई नहीं रोक पाएगा। अब देखना यह है कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
