![]() |
| मऊगंज पुलिस की अनूठी पहल: सुरक्षित सड़कों के लिए पुलिसकर्मियों को मिला विशेष प्रशिक्षण Aajtak24 News |
मऊगंज - सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि अनमोल जीवन को बचाने का एक संकल्प है। इसी संकल्प को चरितार्थ करते हुए मऊगंज पुलिस द्वारा आयोजित दो दिवसीय विशेष यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। 19 और 20 दिसंबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम ने जिले की यातायात व्यवस्था को एक नई दिशा देने का काम किया है।
तकनीकी दक्षता और नियमों पर जोर
पुलिस कंट्रोल रूम मऊगंज में आयोजित इस प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक रक्षित निरीक्षक सूबेदार अमित विश्वकर्मा रहे। उन्होंने जिले भर से आए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को नवीन यातायात नियमों की बारीकियों से अवगत कराया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल को न केवल नियमों का ज्ञान देना था, बल्कि उन्हें तकनीकी रूप से इतना दक्ष बनाना था कि वे सड़क पर उतरकर प्रभावी ढंग से व्यवस्था सुधार सकें।
ब्लैक स्पॉट्स और दुर्घटना रोकथाम पर चर्चा
प्रशिक्षण के दौरान उन संवेदनशील स्थानों (ब्लैक स्पॉट्स) पर विशेष ध्यान दिया गया जहाँ बार-बार दुर्घटनाएं होती हैं। पुलिसकर्मियों को सिखाया गया कि:
तत्काल सहायता: सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को 'गोल्डन ऑवर' के भीतर अस्पताल पहुँचाने की प्रक्रिया क्या होनी चाहिए।
सख्त प्रवर्तन: हेलमेट, सीट बेल्ट की अनिवार्यता और नाबालिग चालकों द्वारा वाहन चलाने पर कैसे प्रभावी रोक लगाई जाए।
आधुनिक चालान प्रणाली: डिजिटल और पारदर्शी चालान प्रक्रिया के माध्यम से नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसना।
जन-जागरूकता का नया दृष्टिकोण
प्रशिक्षण में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि पुलिस का व्यवहार आम जनता के साथ कैसा हो। पुलिसकर्मियों को बताया गया कि केवल चालान काटना समाधान नहीं है, बल्कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना प्राथमिकता होनी चाहिए। सड़क सुरक्षा के लिए चलाए जाने वाले जन-जागरूकता अभियानों के व्यावहारिक और सकारात्मक तरीकों को भी साझा किया गया।
जिले भर की रही सहभागिता
दो दिनों तक सुबह 10:30 बजे से शाम तक चले इस सघन सत्र में जिले के विभिन्न थानों, चौकियों और पुलिस लाइन से आए सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। समापन के अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने विश्वास जताया कि इस प्रशिक्षण के बाद जिले में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में निश्चित रूप से कमी आएगी। मऊगंज पुलिस का यह कदम जिले के नागरिकों के लिए एक राहत भरी खबर है। जब पुलिस बल स्वयं प्रशिक्षित और सजग होगा, तभी सुरक्षित सड़कों का सपना साकार हो सकेगा। इस पहल से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी सुदृढ़ होगा।
