![]() |
मप्र में 2028 के विधानसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने की तैयारी |
इंदौर - गरीब, पिछड़े, दलित, आदिवासियों की भलाई के लिए सिर्फ बसपा निःस्वार्थ कार्य करती है। अन्य लोग सिर्फ इनका इस्तेमाल वोट बैंक के रूप में करते हैं। मध्य प्रदेश और देशभर में ऐसे भी लोग हैं जो डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम से सिर्फ राजनीति करते हैं। बहुजन समाज पार्टी डॉ. अंबेडकर के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों के चेहरे को जनता के सामने बेनकाब करेगी। ये बातें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के इंदौर झोन प्रभारी डॉ. रावण वर्मा ने कही हैं। डा. वर्मा ने इंदौर प्रेस क्लब में मीडियाकर्मियों से चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने तैयारी शुरू कर दी है। 6 दिसंबर को महू में डॉ अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा और विचार संगोष्ठी रखी गई है। इसमें मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन सहित चारों झोनों से करीब 20 हजार लोग महू पहुंचेंगे और डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम में शामिल होंगे। एक प्रश्न के जवाब में डॉक्टर वर्मा ने कहा कि 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा पूरी शक्ति और ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।
