सावधान! अनजान कॉल पर न दें ओटीपी: मऊगंज में 'वीजा' और 'सीएससी' ने ग्रामीणों को सिखाए साइबर सुरक्षा के गुर Aajtak24 News

सावधान! अनजान कॉल पर न दें ओटीपी: मऊगंज में 'वीजा' और 'सीएससी' ने ग्रामीणों को सिखाए साइबर सुरक्षा के गुर Aajtak24 News

मऊगंज: वर्तमान समय में बढ़ते डिजिटल लेन-देन के साथ साइबर अपराधों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधी मासूम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसे देखते हुए सीएससी (Common Service Center) द्वारा संचालित वीजा सीएसआर (Visa CSR) प्रोजेक्ट के अंतर्गत हनुमना विकासखंड के ग्राम खटखरी में एक विशेष जागरूकता और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

ओटीपी और डिजिटल अरेस्ट पर विशेष सत्र सीएससी वीएलई दामोदर उपाध्याय ने ग्रामीणों को विस्तार से बताया कि कैसे साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर या अन्य झांसा देकर मोबाइल पर ओटीपी मांगते हैं। उन्होंने विशेष रूप से आजकल चर्चित 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे धोखाधड़ी के तरीकों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन कॉल के जरिए किसी को गिरफ्तार नहीं करती और न ही पैसे की मांग करती है। ग्रामीणों को सलाह दी गई कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपनी निजी जानकारी साझा करें।

गांव-गांव तक पहुंचेगी जागरूकता सीएससी के जिला प्रबंधक रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि जिले में सीएससी केंद्रों के माध्यम से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, फ़िशिंग और अन्य साइबर खतरों के प्रति सचेत करना है। उन्होंने जोर दिया कि जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचने का सबसे प्रभावी हथियार है। इस प्रशिक्षण सत्र में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने डिजिटल सुरक्षा से जुड़े अपने सवाल पूछे और भविष्य में सतर्क रहने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post