नईगढ़ी पुलिस की बड़ी सफलता: 5 महीने से फरार इनामी शराब तस्कर चढ़ा हत्थे, 4 किमी पीछा कर दबोचा Aajtak24 News

नईगढ़ी पुलिस की बड़ी सफलता: 5 महीने से फरार इनामी शराब तस्कर चढ़ा हत्थे, 4 किमी पीछा कर दबोचा Aajtak24 News

मऊगंज  - मऊगंज जिले की नईगढ़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले पांच महीनों से फरार चल रहे शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस तत्परता और जांबाजी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है, क्योंकि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को कई किलोमीटर तक पैदल दौड़ लगानी पड़ी।

5 महीने बाद खत्म हुई शराब तस्कर की लुका-छिपी

मऊगंज पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के सख्त निर्देश और एसडीओपी श्रीमती सचि पाठक के मार्गदर्शन में जिले में अपराधियों के विरुद्ध 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई जा रही है। इसी क्रम में नईगढ़ी थाना प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर और उनकी टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जुलाई 2025 से फरार चल रहे इनामी आरोपी प्रेमप्रकाश साकेत उर्फ गोलू (निवासी ग्राम खर्रा) को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

जुलाई की वह घटना और पुलिस का छापा

पूरा मामला 21 जुलाई 2025 का है। नईगढ़ी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम भलुहा तालाब के पास घेराबंदी की और एक लाल रंग की कार (क्र. MH 04 DY 3419) को रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें 6 पेटियों में भरी हुई 54 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई थी, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गई थी। उस समय पुलिस ने मौके से दो आरोपियों, पुष्पेंद्र जायसवाल और विनोद कुमार साकेत को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस तस्करी का मुख्य सूत्रधार प्रेमप्रकाश उर्फ गोलू मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा था। तब से पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी।

4 किलोमीटर तक पीछा कर दबोचा

लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाया था। 25 दिसंबर को सटीक सूचना मिली कि आरोपी गोलू अपने पैतृक गांव खर्रा आया हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने टीम के साथ घेराबंदी की। पुलिस को अपने घर के बाहर देख शातिर अपराधी ने भागने की कोशिश की और घर के पिछले दरवाजे से निकलकर खेतों और जंगलों की ओर दौड़ लगा दी। पुलिस टीम ने भी पीछे नहीं हटने का फैसला किया और आरोपी के पीछे दौड़ पड़े। लगभग 3 से 4 किलोमीटर तक फिल्मी अंदाज में पीछा करने के बाद आखिरकार पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेरकर दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।

सराहनीय रही पुलिस टीम की भूमिका

इस चुनौतीपूर्ण गिरफ्तारी में नईगढ़ी पुलिस के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में मुख्य रूप से उनि जगदीश सिंह ठाकुर, सउनि नारायण प्रसाद पाण्डेय, प्रआर रामकुमार भास्कर, आरक्षक अविनाश सिंह, सुरेन्द्र यादव और प्रकाश कुशवाहा शामिल रहे। पुलिस की इस सफलता ने क्षेत्र के शराब माफियाओं में दहशत पैदा कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post