कटरा-मऊगंज मुख्य मार्ग पर ईंट लदा ट्रक पलटा, आवागमन पूरी तरह ठप्प; पुलिस ने किया डायवर्जन Aajtak24 News

कटरा-मऊगंज मुख्य मार्ग पर ईंट लदा ट्रक पलटा, आवागमन पूरी तरह ठप्प; पुलिस ने किया डायवर्जन Aajtak24 News 

मऊगंज - मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा–मऊगंज मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसके चलते गुरुवार सुबह तक भी आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। बहुती गांव के समीप देर रात लगभग 1:30 बजे ईंटों से लदा एक ट्रक (क्र. UP 70 GT 9037) अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। इस अचानक हुई दुर्घटना से सड़क पर भारी मात्रा में ईंटें फैल गईं, जिससे यह व्यस्ततम मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया।

तेज रफ्तार पिकअप बनी हादसे का कारण

ट्रक चालक शिवम सिंह, पिता फूलैल सिंह, निवासी रौसर (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि हादसा सामने से आई एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन को बचाने के प्रयास में हुआ। जैसे ही उनका ट्रक बहुती गांव के पास पहुंचा, सामने से आ रही पिकअप से टक्कर से बचने के प्रयास में वह अनियंत्रित हो गया और सीधे सड़क के बीचोंबीच पलट गया। इस हादसे में चालक शिवम सिंह और खलासी शिवेंद्र सिंह (17), निवासी ग्राम पुस्ता, थाना रामपुर नैकिन, घायल हो गए।

पुलिस ने दिखाई तत्परता, घायलों का हुआ उपचार

दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल 112 पुलिस की इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति सामान्य पाई गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यह पुलिस की त्वरित कार्यवाही का परिणाम रहा कि घायलों को समय पर उपचार मिल सका।

नईगढ़ी पुलिस ने संभाली यातायात की कमान

हादसे और मार्ग बाधित होने की सूचना पर नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है, हालांकि पिकअप से बचाने का प्रयास भी हादसे का कारण रहा। मार्ग को तुरंत बहाल करने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई है और सड़क पर फैली ईंटों को हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।

यातायात डायवर्ट, यात्रियों को हुई परेशानी

मुख्य मार्ग के पूर्ण रूप से बाधित होने के कारण पुलिस ने तत्काल बड़े और छोटे वाहनों के आवागमन को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट करना शुरू कर दिया। रातभर आवागमन ठप्प रहने के कारण स्थानीय लोगों और लंबी दूरी के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि ईंटें हटाने और ट्रक को सड़क से अलग करने का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, और मार्ग को शीघ्र ही पूरी तरह से सामान्य कर दिया जाएगा। सुबह होते-होते पुलिस की मुस्तैदी से मार्ग पर आंशिक रूप से छोटे वाहनों का परिचालन शुरू हो सका है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात बहाल होने तक धैर्य बनाए रखें। पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।




Post a Comment

Previous Post Next Post