![]() |
| रीवा-गढ़ हाईवे पर बेखौफ लुटेरे: एक ही रात में दो बड़ी वारदातें, ₹32,000 की लूट और मारपीट से दहशत Aajtak24 News |
रीवा -रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार (1 दिसंबर 2025) की रात, अराजक तत्वों ने एक ही रात में दो अलग-अलग स्थानों पर लूट और मारपीट की वारदातों को अंजाम दिया, जिससे हाईवे पर यात्रा करने वाले आमजन और चालक वर्ग में दहशत का माहौल है। दोनों घटनाओं में लुटेरों ने कुल ₹32,000 मूल्य के नकदी और सामान की चोरी की।
पहली घटना: मोटरसाइकिल सवार से लूट और मारपीट
पहली घटना रात करीब 10:30 बजे की है। हर्दिहा निवासी आनंद प्रताप साकेत अपनी मोटरसाइकिल (MP 17 ZF 1413) से रिश्तेदारी के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे गढ़–नइगढ़ी मार्ग पर ओवर ब्रिज के नीचे पहुँचे, पाँच अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया। पीड़ित के अनुसार, लुटेरों ने उनसे ₹2,000 नकद लूट लिए और उनके साथ मारपीट भी की। पीड़ित भागने में सफल रहा, लेकिन वह हमलावरों की मोटरसाइकिल के केवल चार अंक—"4226"—ही देख पाया। पीड़ित ने आज गढ़ थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।
दूसरी घटना: ट्रक चालक से मारपीट और ₹30,000 का बेसन चोरी
दूसरी और बड़ी घटना उसी रात करीब 12 बजे गढ़–धाराबीघा ब्रिज के आगे हुई। ट्रक क्रमांक UP 70 GT 6799, जो नागपुर से बेसन लोडकर गोरखपुर जा रहा था, तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे ट्रक का नारा (फिटिंग) टूटने से 16 बोरी बेसन सड़क पर गिर गया। जब चालक मनोज विश्वकर्मा गिरा हुआ सामान समेट रहा था, तभी कुछ बदमाश मौके पर आ पहुँचे। बदमाशों ने चालक के साथ गंभीर मारपीट की और मौके से 10 बोरी बेसन लूटकर फरार हो गए। चोरी गए बेसन की अनुमानित कीमत ₹30,000 आंकी गई है। चालक ने गढ़ थाने में घटना की सूचना दी है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
हाईवे पर लगातार बढ़ रही वारदातों और असामाजिक तत्वों के बुलंद हौसलों ने स्थानीय प्रशासन की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कें सुनसान होते ही अपराधी सक्रिय हो जाते हैं और पुलिस की अनुपस्थिति उन्हें लूटपाट करने का मौका देती है। गढ़ पुलिस द्वारा दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर ली गई है, लेकिन वारदातें एक ही रात में होने के कारण आमजन अब कठोर और तत्काल कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
