![]() |
| मऊगंज कलेक्ट्रेट में ₹1.12 लाख रिश्वत का सनसनीखेज आरोप: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर वार्डन ने लगाए गंभीर आरोप Aajtak24 News |
मऊगंज - मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय एक बार फिर गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर कलेक्टर के नाम पर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की वार्डन श्रीमती शकुंतला देवी नीरत से ₹1.12 लाख की कथित रिश्वत लेने का सनसनीखेज आरोप लगा है। यह राशि वार्डन का काम कराने के नाम पर दो किस्तों में ली गई, लेकिन काम न होने पर जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो उन्हें कथित तौर पर रात में फोन पर धमकियां मिलीं।
कलेक्टर संजय जैन ने लिया त्वरित संज्ञान
मामले के तूल पकड़ते ही कलेक्टर संजय जैन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपर कलेक्टर को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। कलेक्टर ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा है कि 'जीरो टॉलरेंस हमारी नीति है। आदेश छुपाने, गलत कार्यवाही या रिश्वत लेने का दोषी कोई भी हो—कड़ी कार्रवाई तय है।' उन्होंने चेतावनी दी कि प्रभाव डालने की कोशिश करने वाला कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा।
आदेश छुपाने और रिकवरी नोटिस न देने का भी आरोप
वार्डन शकुंतला नीरत ने सिर्फ रिश्वतखोरी का नहीं, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं: उनका दावा है कि छात्रावास का प्रभार छोड़ने का आदेश 28 अगस्त को जारी हुआ, लेकिन उन्हें यह 6 सितंबर को एक चपरासी के जरिए मोबाइल पर भेजा गया। उन्होंने पूछा है कि आदेश की विधिवत 'तामिली' (पावती) क्यों नहीं कराई गई?
₹6 लाख से अधिक की रिकवरी : वार्डन ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ 14 नवंबर को ₹6 लाख से अधिक की रिकवरी का आदेश जारी हुआ, जिसकी जानकारी उन्हें 30 नवंबर को मिली। उन्हें न नोटिस दिया गया और न ही स्पष्टीकरण का अवसर मिला, जो विभागीय प्रक्रिया का गंभीर उल्लंघन है। और बताया गया है कि जो भी राशि आहरित की गई है वो राशि जुलाई और अगस्त माह के भुगतान के लिए नियमानुसार बिल वाउचर के माध्यम से आहरित की गई है , जिसकी कभी भी जांच कराई जा सकती है
पूरा मामला कर्मचारियों की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगाता है। अब जांच रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि रिश्वतखोरी के आरोपों में कितनी सच्चाई है, आदेश क्यों रोके गए, और किसकी लापरवाही से प्रशासनिक पारदर्शिता को चोट पहुँची। कलेक्टर के सख्त रुख को देखते हुए कलेक्ट्रेट के भीतर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
