![]() |
| मऊगंज में अपर कलेक्टर ने की 29 आवेदनों में सुनवाई Aajtak24 News |
मऊगंज - मऊगंज कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर पीके पाण्डेय ने आमजनता के 29 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को जनता के आवेदन पत्रों का सात दिवस में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में रामलखन कुशवाहा निवासी ग्राम खजुरहन ने खसरे में सुधार के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हनुमना को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जगजीवन जायसवाल निवासी ग्राम लौर खुर्द ने खसरे में सुधार के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार देवतालाब को कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रेमलाल सिंह निवासी ग्राम गढ़वा ने संबल योजना के लाभ के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला श्रम पदाधिकारी को आवेदक संबल योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। देवेन्द्र पटेल निवासी ग्राम खरिका ने धान पंजीयन के सत्यापन के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी तथा तहसीलदार को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए। झरियारी प्रजापति निवासी ग्राम पटेहरा ने निजी स्वामित्व की भूमि में किए जा रहे निर्माण कार्य में बाधा डालने वालों पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हनुमना को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। सुशीला सेन निवासी ग्राम ऊंची ने पति की मृत्यु पर अनुग्रह सहायता के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार मऊगंज को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
