24 घंटे में एक्शन: पनवार पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार और अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

24 घंटे में एक्शन: पनवार पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार और अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

रीवा - पनवार पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी के साथ बलात्कार और उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सिर्फ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी पनवार, उपनिरीक्षक प्रवीण उपाध्याय के नेतृत्व में यह सफल कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन तथा एसडीओपी डभौंरा नारायण सिंह कुम्हरे के मार्गदर्शन में हुई। क्या था मामला? दिनांक 1 दिसंबर 2025 को पीड़िता ने पनवार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम रंगपतेरा निवासी दीपेंद्र वर्मा पिता संतलाल वर्मा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत नीयत से बलात्कार किया और उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल कर दीं।

पुलिस की तत्परता: रिपोर्ट दर्ज होते ही पनवार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तत्काल अपराध क्रमांक 233/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(2)(m), पॉक्सो एक्ट की धारा 5k/6, और आईटी एक्ट की धारा 66(E), 67(a) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पनवार पुलिस टीम ने बिना देर किए, सिर्फ 24 घंटे के अंदर आरोपी दीपेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया गया। इस त्वरित और सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय के साथ सहायक उपनिरीक्षक शोभा सिंह, प्रधान आरक्षक रामभान सिंह पटेल, श्रीनाथ सिंह, आरक्षक राकेश वर्मा, शंभू बिंद, रिंकू सिंह और महिला आरक्षक कनिष्का पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post