![]() |
| मऊगंज में बड़ी चोरी की वारदात: स्कूटी की डिग्गी तोड़कर ₹2 लाख नकद और ज़रूरी दस्तावेज़ पार, पुलिस CCTV खंगालने में जुटी Aajtak24 News |
मऊगंज - मऊगंज थाना क्षेत्र में एक बेहद दुस्साहसिक चोरी की घटना सामने आई है, जिसने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। चोरों ने दिनदहाड़े एक शख्स की स्कूटी की डिग्गी तोड़कर ₹2 लाख रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ उड़ा लिए। पीड़ित ने आशंका जताई है कि बैंक से निकलने के बाद ही चोरों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया था।
💸 एसबीआई से पैसा निकालने के बाद हुई वारदात
ढढनी निवासी रामबहादुर तिवारी ने मऊगंज पुलिस को बताया कि उन्होंने एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) की मऊगंज शाखा से चेक के जरिए 2 लाख रुपये की बड़ी रकम निकाली थी। सुरक्षा के उद्देश्य से, उन्होंने यह नकद राशि एक छोटे हैंडबैग में रखी और उसे अपनी स्कूटी की डिग्गी में डाल दिया। दोपहर करीब 3:50 बजे, पीड़ित भाठी मोड़ के पास स्थित एक किराना दुकान पर झाड़ू खरीदने के लिए रुके। इसके बाद वे बनवारीलाल शुक्ला के घर पहुंचे। जब उन्होंने वहां स्कूटी की डिग्गी खोली, तो उनके होश उड़ गए—डिग्गी का लॉक टूटा हुआ था और पैसों से भरा हैंडबैग गायब था।
📝 नकद के साथ पहचान पत्र और बैंक दस्तावेज़ भी चोरी
चोरों ने सिर्फ नकद राशि ही नहीं, बल्कि कई अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों पर भी हाथ साफ किया है। चोरी हुए बैग में 2 लाख रुपये नकद के अलावा:
बैंक की पासबुक
चेकबुक
आधार कार्ड
सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तिगत दस्तावेज
भी मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही रामबहादुर तिवारी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
🕵️♂️ पुलिस जुटी CCTV फुटेज खंगालने में
चोरी की सूचना मिलते ही मऊगंज पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक मऊगंज, दिलीप सोनी, ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। एसपी सोनी ने कहा, "आसपास के कैमरों की जांच कराई जा रही है। हमारी टीम बैंक से लेकर घटनास्थल तक के संभावित सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।" उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना बैंक से बड़ी रकम निकालकर निकलने वाले ग्राहकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
