कलेक्टर कार्यालय मऊगंज में अराजकता फैलाने वालों पर एक और एफआईआर, नारेबाजी कर शासकीय कार्य में डाली थी बाधा Aajtak24 News

कलेक्टर कार्यालय मऊगंज में अराजकता फैलाने वालों पर एक और एफआईआर, नारेबाजी कर शासकीय कार्य में डाली थी बाधा Aajtak24 News

मऊगंज - कलेक्टर कार्यालय मऊगंज में घुसकर अराजकता फैलाने एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक और आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में मुंद्रिका प्रसाद त्रिपाठी, कुंजबिहारी तिवारी सहित सात–आठ अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 132, 221 एवं 223(ए) के तहत अपराध कायम किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी बिना अनुमति कलेक्टर कार्यालय परिसर में प्रवेश कर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान उन्होंने “मोदी चोर है” और “मुख्यमंत्री चोर है” जैसे आपत्तिजनक एवं भड़काऊ नारे लगाए, जिससे कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। घटना के चलते शासकीय कार्य प्रभावित हुआ और कुछ समय के लिए कार्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया।प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि शासकीय कार्यालयों की गरिमा बनाए रखने एवं कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। मामले की विवेचना जारी है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने, बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन करने अथवा आपत्तिजनक नारेबाजी कर शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post