थाना नईगढ़ी का औचक निरीक्षण — IG गौरव राजपूत, SP दिलीप सोनी और SDOP सच्ची पाठक ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा Aajtak24 News

थाना नईगढ़ी का औचक निरीक्षण — IG गौरव राजपूत, SP दिलीप सोनी और SDOP सच्ची पाठक ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा Aajtak24 News

मऊगंज - रीवा संभाग के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत, पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी और उप पुलिस अधीक्षक सच्ची पाठक ने गुरुवार को थाना नईगढ़ी का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के पहुंचते ही 1-4 की गार्ड द्वारा सलामी दी गई और इसके साथ ही निरीक्षण प्रक्रिया की शुरुआत हुई।

थाना परिसर स्वच्छ और सुसज्जित—अधिकारियों ने की सराहना

निरीक्षण के दौरान थाना भवन, कार्यालय कक्ष, महिला सहायता कक्ष, मालखाना, हथियारागार और रिकॉर्ड रूम सहित सभी महत्वपूर्ण हिस्सों की विस्तार से जाँच की गई। थाना परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित और आकर्षक तरीके से सुसज्जित पाकर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया। साफ–सफाई एवं दस्तावेजों के रखरखाव को लेकर प्रधान आरक्षक और मददगार स्टाफ की विशेष प्रशंसा की गई।

लंबित मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

पंजीबद्ध अपराधों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों ने निर्देशित किया कि सभी मामलों का समयबद्ध और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित किया जाए। क्षेत्र में कोरेक्स और अन्य नशीले पदार्थों के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताते हुए उन्होंने नशे के कारोबार पर कड़ी और सतत कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पीड़ितों की शिकायतों पर त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

पुलिस बल की तैयारियों की जाँच

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परेड, अनुशासन, वायरलेस व्यवस्था, हथियारों की स्थिति, वाहन उपयोग और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली का परीक्षण किया। पुलिस बल की तत्परता को संतोषजनक पाया गया।

थाना स्टाफ से संवाद—समस्याएँ सुनीं

निरीक्षण के बाद IG, SP और SDOP ने सभी स्टाफ से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर हालचाल जाना और उनकी कार्य-संबंधी परेशानियों की जानकारी ली। स्टाफ ने ड्यूटी समय, वाहन व्यवस्था और संसाधनों से जुड़ी समस्याएँ बताईं, जिनके समाधान के लिए अधिकारियों ने आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।



Post a Comment

Previous Post Next Post