तीन खतरनाक मकान को नगर निगम ने किया जमींदोज Aajtak24 News

 

झोन 11 स्थित वार्ड 60 में अलसुबह चला निगम का बुलडोजर 

इंदौर - खतरनाक और जीर्ण-शीर्ण हो चुके तीन मकान को नगर निगम की टीम ने अलसुबह जमींदोज कर दिया। नगर निगम के झोन 11 अंतर्गत वार्ड 60 में निगम की टीम ने कल सुबह कार्रवाई शुरू की। खतरनाक भावनों के मालिकों को पहले ही नोटिस दिए जा चुके थे। 

जानकारी अनुसार झोन 11 के वार्ड 60 स्थित दौलतगंज में निगम की टीम ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कुल पांच खतरनाक भवनों को जमींदोज करने के लिए निगम की टीम पहुंची, लेकिन दो खतरनाक भावनों के मालिक कोर्ट से स्टे ले आए इसलिए इन दोनों मकानों को छोड़ दिया गया। शेष तीन मकान को निगम ने जेसीबी और बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान झोनल अधिकारी गीतेश तिवारी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर जीशान चिश्ती, रिमूवल सुपरवाइजर बबलू कल्याणे सहित निगम अमले के साथ बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा।




Post a Comment

Previous Post Next Post