![]() |
| विंध्य को बड़ी सौगात: 22 दिसंबर से रीवा-इंदौर के बीच उड़ेगा इंडिगो विमान Aajtak24 News |
रीवा - विंध्य वासियों को बड़ी सौगात मिली है। दिल्ली के लिए रीवा से उड़ान शुरू होने के बाद अब 22 दिसंबर से इंडिगो विमान रीवा से इंदौर के बीच चलेगा। इंडिगो सेल्स से जुड़े उत्तम एसोसिएट के उत्तम अग्रवाल ने बताया कि अब विंध्य वासियों का इंतजार पूरा हो गया है। 22 दिसंबर से फ्लाइट नंबर 6ई7363 इंदौर से रीवा 11.30 बजे चलकर 1.15 बजे रीवा आएगी। इसी तरह फ्लाइट नंबर 6ई7364 रीवा से इंदौर के लिए 1.35 बजे चलकर 3.25 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस हवाई उड़ान के बाद अब विंध्य क्षेत्र से रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर मऊगंज, पन्ना और आस पास इलाके के लोग कम समय में रीवा से इंदौर के बीच अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के प्रयासों से विंध्य वासियों को 72 सीटर एटीआर की सुविधा मिल रही है।
Tags
Riwa
