रीवा में जमीन धोखाधड़ी का गंभीर मामला: अनुबंध के बावजूद महिला को नहीं मिली रजिस्ट्री, विरोध करने पर अभद्रता Aajtak24 News

रीवा में जमीन धोखाधड़ी का गंभीर मामला: अनुबंध के बावजूद महिला को नहीं मिली रजिस्ट्री, विरोध करने पर अभद्रता Aajtak24 News

रीवा - रीवा जिले में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है। एक पीड़ित महिला ने विक्रेता पक्ष पर यह आरोप लगाया है कि निर्धारित अनुबंध (Agreement) के अनुसार संपूर्ण राशि का भुगतान करने के बावजूद, विक्रेता ने जमीन की रजिस्ट्री (पंजीकरण) नहीं कराई। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ अभद्रता और गाली-गलौज की गई। इस पूरे विवाद और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इस मामले को और अधिक सुर्खियों में ला दिया है।

अनुबंध के बाद भी टालमटोल, SP कार्यालय में गुहार

पीड़ित महिला द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, उसने संबंधित जमीन खरीदने के लिए विक्रेता पक्ष के साथ विधिवत कानूनी अनुबंध किया था और अनुबंध की शर्तों के तहत निर्धारित राशि का भुगतान भी कर दिया था। अनुबंध में रजिस्ट्री की एक स्पष्ट तारीख तय की गई थी, लेकिन विक्रेता पक्ष लगातार उस तारीख पर रजिस्ट्री करने से बचता रहा। महिला का आरोप है कि वह बार-बार रजिस्ट्री की मांग लेकर विक्रेता के पास गई, लेकिन हर बार उसे नए-नए बहाने बनाकर टाल दिया गया। आखिरकार, विक्रेता के लगातार मुकरने से परेशान होकर महिला ने न्याय के लिए प्रशासनिक रास्ता अपनाया। वह सोमवार को सीधे पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुँची और पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कठोर कार्रवाई और रजिस्ट्री सुनिश्चित करने की मांग की।

हंगामे और धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल

रजिस्ट्री की मांग और राशि वापस न मिलने के कारण जब विवाद बढ़ा, तो दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और हंगामा हुआ। इस हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है, जो व्यापक रूप से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहसबाजी, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की के हालात दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि रजिस्ट्री की मांग करने पर विक्रेता पक्ष ने न केवल उसके साथ बदसलूकी और धमकी दी, बल्कि मारपीट की कोशिश भी की। उसका कहना है कि विक्रेता पक्ष अब न तो अनुबंध के अनुसार रजिस्ट्री कर रहा है और न ही उसकी भुगतान की गई राशि वापस लौटा रहा है, जो पूरी तरह से धोखाधड़ी है।

प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग

पीड़िता ने एसपी कार्यालय में शिकायत देकर मांग की है कि इस धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार दोषियों पर तुरंत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। स्थानीय स्तर पर जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामले बढ़ने के कारण यह घटना गंभीर मानी जा रही है। प्रशासन से अपेक्षा है कि वह इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर महिला को या तो जमीन की रजिस्ट्री कराए या उसकी पूरी राशि ब्याज सहित वापस दिलाए।



Post a Comment

Previous Post Next Post