बहुती जलप्रपात पर पुलिस का मानवीय चेहरा: परिवारिक विवाद में कूदने जा रहे युवक को त्वरित कार्रवाई कर बचाया Aajtak24 News

बहुती जलप्रपात पर पुलिस का मानवीय चेहरा: परिवारिक विवाद में कूदने जा रहे युवक को त्वरित कार्रवाई कर बचाया Aajtak24 News

मऊगंज - मऊगंज पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और मानवीय पहल से एक युवक की जान बचाई है। पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के निर्देश पर, थाना नईगढ़ी अंतर्गत बहुती प्रपात पर पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या करने जा रहे एक व्यक्ति को समय रहते समझा-बुझाकर सुरक्षित बचा लिया गया। घटना दिनांक 17 नवंबर 2025 की रात लगभग 11:00 बजे की है। सीधी जिले के बारिगवां निवासी राजकुमार पटेल (29 वर्ष) अपने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर बहुती जलप्रपात से कूदकर आत्महत्या करने के इरादे से वहां पहुंचा था। इस दौरान बहुती चौकी में उपस्थित पुलिस आरक्षक इकराम खान (295), प्रधान आरक्षक रामनारायण तिवारी (130) और डायल 100 ड्यूटी पर तैनात रितिक सिंह ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिसकर्मियों ने युवक को कूदने से रोका और उसे धैर्यपूर्वक समझाया। पुलिस की सूझबूझ और काउंसलिंग के बाद युवक ने आत्महत्या का विचार त्याग दिया। इसके पश्चात, पुलिस ने राजकुमार पटेल को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंप दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस के इस प्रयास की सराहना की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post